सोनू सूद के नाम पर शुरू हुई एंबुलेंस सर्विस, एक्टर ने किया उद्घाटन, बोले- गर्व महसूस कर रहा हूं

ऐसा सच कहा जाता है कि जब इंसान के ऊपर मुसीबत आती है तो भगवान किसी ना किसी रूप में उसकी रक्षा जरूर करते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का जीवन लॉकडाउन में पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। लोगों की नौकरी चली गई। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए परंतु ऐसा नहीं है कि इन लोगों की सहायता के लिए कोई भी सामने नहीं आया। कोरोना काल में बहुत से लोग जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए सामने आए। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान खूब दरियादिली दिखाई।

कोरोना वायरस की वजह से जब देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था तो सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद करते हुए उनको सही सलामत घर पहुंचाया परंतु सोनू सूद यहीं नहीं रुके। उन्होंने दूसरे राज्य के लोगों की भी सहायता शुरू कर दी। इतना ही नहीं बल्कि निर्धन लोगों की छोटी से बड़ी समस्याओं को सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से सुनने लगे और उनकी सहायता करने लगे।

सोनू सूद के इन्हीं नेक कामों की वजह से बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं। सोनू सूद की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। सभी लोग जमकर अभिनेता की तारीफ कर रहे हैं। लोग सोनू सूद को भगवान का दूसरा रूप मानने भी लगे हैं। इसी बीच एक शख्स में अभिनेता के कार्यों से प्रेरित होकर उनके नाम पर एंबुलेंस सेवा शुरू की है।

सोनू सूद के नाम से शुरू हुई एंबुलेंस सेवा

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि हैदराबाद में अभिनेता सोनू सूद के नाम पर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। हैदराबाद के रहने वाले शिवा नाम का शख्स सोनू सूद के नेक कामों से बेहद प्रभावित हुए हैं जिसके बाद उन्होंने अभिनेता के नाम पर एंबुलेंस सर्विस शुरू करने का फैसला लिया। इस एंबुलेंस के उद्घाटन पर सोनू सूद पहुंचे और उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “हमारा पहला स्टेप और अभी मिलो चलना है, थैंक यू सर।”

सोनू सूद ने कहा कि “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। शिवा जो काम कर रहे हैं वह तारीफ के काबिल है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं यहां आ पाया हूं। शिवा से कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी और ऐसे लोग देश को बहुत आगे बढ़ाएंगे।” अभिनेता ने कहा कि मैं अपने आपको बेहद खुशनसीब मानता हूं कि मैं इस उद्घाटन में शामिल हुआ. मैं शिवा का धन्यवाद करता हूं। मैंने इनके बारे में काफी कुछ सुना है कि यह लोगों की जान बचाते हैं और उनकी मदद भी करते हैं।

आपको बता दें कि शिवा ने एंबुलेंस सेवा शुरू करने के लिए “सोनू सूद एंबुलेंस सेवा” नाम रखा है। शिवा नाम का यह शख्स हैदराबाद में पेशे से एक तैराक है जिसने अब तक 100 से अधिक लोगों की जिंदगियां बचाई हैं। यह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं जिसको देखते हुए लोग इनको दान भी करने लगे और दान के पैसों से इन्होंने एक एंबुलेंस खरीदा। यह एंबुलेंस आंध्रा से लेकर तेलंगाना तक जरूरतमंदों के लिए तैनात रहने वाली है।