Site icon NamanBharat

सोनू सूद ने सरकार से की खास अपील, बोले- महामारी में अनाथ हुए बच्चों को मिले मुफ्त शिक्षा

देशभर में कोरोना वायरस का संकट मंडरा रहा है। दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। लगातार कोरोना महामारी की चपेट में हजारों-लाखों लोग आ रहे हैं और कई लोग तो वायरस की वजह से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। संकट की इस घड़ी में बहुत से लोग ऐसे हैं जो मरीजों की मदद में जुटे हुए हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात कोरोना मरीजों की हर संभव सहायता कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद भी कोरोना महामारी के कारण मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। यह अपनी तरफ से हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने सभी सितारों से यह अपील की थी कि वह कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दें और अब सोनू सूद ने सरकार से एक खास अपील की है। अभिनेता ने यह कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उनको मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए।

आपको बता दें कि बीते साल कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान से ही सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता ने यह कहा है कि जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है उनको मुफ्त शिक्षा दी जानी चाहिए। जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें सोनू सूद यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जानी चाहिए क्योंकि इस वक्त उनका भविष्य खतरे में है और यह एक चिंताजनक विषय बन गया है। सोनू सूद के द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अभिनेता सोनू सूद वीडियो में यह कह रहे हैं कि “मैं केंद्र और राज्य सरकार से गुजारिश करता हूं कि ऐसे बच्चों के लिए जिन्होंने इस महामारी में अपने परिवार के कीमती सदस्यों को खो दिया है उन्हें मुफ्त में शिक्षा दी जानी चाहिए। चाहे वह बच्चा सरकारी स्कूल में हो या प्राइवेट स्कूल में पढ़ता हो। ऐसे बच्चों की शिक्षा स्कूल से कॉलेज तक बिल्कुल मुफ्त होनी चाहिए।” सोनू सूद ने यह कहा है कि “‘कई परिवारों ने अपना रोटी कमाने वाला इंसान ही खो दिया है इसलिए एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिससे उनकी मदद की जा सके।”

बताते चलें कि जब बीते वर्ष कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी, तब से ही सोनू सूद लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। पिछले साल सबसे पहले उन्होंने प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी, जिसके बाद से ही उनकी मदद का सिलसिला जारी है ,अभी भी अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति अभिनेता से मदद मांगता है तो सोनू सूद उसकी मदद के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। बता दें बीते दिनों पहले ही सोनू सूद ने मदद पहुंचाने के लिए एक और जरिया बनाया था। अभिनेता ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके।

Exit mobile version