सोनू सूद को फोर्ब्स ने लीडरशिप अवॉर्ड से किया सम्मानित, अभिनेता को बताया कोविड-19 का हीरो

कोरोना वायरस की महामारी देशभर के लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। सरकार के द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं परंतु यह महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि पिछले साल जब कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था तो लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मुश्किल घड़ी में अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की सहायता की। सोनू सूद अपने नेक कामों और दरियादिली से गरीब लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं।

अभिनेता सोनू सूद की मदद का सिलसिला लॉकडाउन से शुरू हुआ था और आज भी यह जरूरतमंद लोगों की लगातार सहायता कर रहे हैं। सोनू सूद के नेक कामों की हर जगह जमकर तारीफ हो रही है। अब तक सोनू सूद को कई पुरस्कार और उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है। इसी बीच सोनू सूद को फोर्ब्स की तरफ से लीडरशिप अवार्ड 2021 दिया गया। इस अवार्ड की एक तस्वीर और अपनी फीलिंग्स को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर ट्रॉफी की तस्वीर फैंस के बीच साझा की है। इस अवार्ड में अभिनेता को कोविड-19 हीरो बताया गया है। अभिनेता सोनू सूद ने हाथ जोड़कर आभार जताया है। कोविड-19 की वजह से सोनू सूद ने इस अवार्ड को वर्चुअल तौर पर हासिल किया है। सोनू सूद के ट्वीट पर फैंस अभिनेता को सैल्यूट कर रहे हैं और उनको बधाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि सोनू सूद को पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में घरेलू उड़ान कंपनी स्पाइस जेट ने कोरोना काल के दौरान सोनू सूद के मानवीय कार्यों की सराहना की और उनकी तस्वीर अपने जहाज पर लगाई थी। स्पाइस जेट ने अभिनेता को खास अंदाज में सेल्यूट किया था। स्पाइस जेट ने अपने बोइंग 737 विमान पर अभिनेता सोनू सूद की एक तस्वीर लगाई और उस पर “मसीहा सोनू सूद को सलाम” लिखा था। इस पर अभिनेता सोनू सूद ने स्पाइसजेट कंपनी का आभार व्यक्त किया और उन्होंने यह लिखा था कि “मैं मोगा से मुंबई पहली बार सामान्य दर्जे का टिकट लेकर आया था। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। मैं माता-पिता को बहुत मिस कर रहा हूं।”

बता दें कि सोनू सूद के नेक कामों के चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति अभिनेता से मदद मांगता है तो सोनू सूद उसकी सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। सोनू सूद ने अपने नेक कामों से देश भर की जनता का दिल जीत लिया है। लोग अभिनेता को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं। सोनू सूद को पुरस्कार मिलने पर फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में एक लाख लोगों को रोजगार देने का भी ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि अगले 5 साल के अंदर 10 करोड़ लोगों को रोजगार देने का प्लान कर रहे हैं।