सोनू सूद की किताब “I Am No Messiah” आई सामने, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल, देखें

अभिनेता सोनू सूद ने करोना काल में लॉकडाउन के दौरान गरीबों की खूब सहायता की। जिसकी वजह से यह गरीबों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं। लॉकडाउन से इनकी मदद का सिलसिला शुरू हुआ था और अभी भी यह जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों सोनू सूद सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोनू सूद लगातार गरीबों को सहायता प्रदान कर रहे हैं और कई बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने का भी प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने अब तक कई लोगों की मदद करके उनके घरों के हालात सुधारें हैं। कई लोगों की बीमारियों के इलाज का खर्चा भी उठाया है। सोनू सूद की मदद से गरीब लोगों को एक नया जीवन मिल पाया है। इसी बीच सोनू सूद की एक किताब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सोनू सूद की किताब “I Am No Messiah” का वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गया। अभिनेता ने अपनी किताब की जानकारी खुद ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके लोगो तक पहुंचाई है।

सोनू सूद की किताब “आई एम नो मसीहा” का वीडियो हुआ वायरल

अभिनेता सोनू सूद ने अपनी किताब की जानकारी वीडियो शेयर करके दी है। जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता मुंबई एयरपोर्ट पर स्थित एक बुक स्टोर पर दिखाई दे रहे हैं और सबसे बड़ी खास बात यह है कि अगर आप सोनू सूद की किताब “आई एम नो मसीहा (I Am No Messiah)” मुंबई एयरपोर्ट से खरीदते हैं तो आपको किताब पर अभिनेता सोनू सूद की साइन की हुई किताब मिलेगी। इंटरनेट पर अभिनेता का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सभी फैंस उनकी इस किताब को पढ़ने के लिए भारी मात्रा में इच्छा जाहिर कर रहे हैं। सोनू सूद ने जो वीडियो शेयर किया है उस पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे और सभी इस किताब को पढ़ने के बेहद उत्सुक है।

आपको बता दें कि सोनू सूद लोगों के बीच अपने नेक काम और दरियादिली के लिए चर्चा में छाए रहते हैं, जिन्होंने गरीब और जरूरतमंदों की सहायता करके सभी लोगों को प्रभावित किया है। संकट की घड़ी में यह जरूरतमंदों की सहायता के लिए सामने आए। अपने नेक कार्य से इन्होंने सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में तेलंगाना के ग्रामीणों ने अभिनेता सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर भी बनवाया है। सोनू सूद का यह मंदिर तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बनवाया है। जिस पर अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि “यह वाकई मेरे लिए बहुत ज्यादा खुशी की बात है। मगर मैं यह बता देना चाहता हूं कि यह सब मैं डिजर्व नहीं करता हूं। मैं बस एक कॉमन आदमी हूं। जो अपने भाइयों और बहनों की सहायता करता हूं।”

बता दें कि अभिनेता सोनू सूद भले ही फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं परंतु असल जिंदगी में यह रियल हीरो हैं। अगर कोई गरीब दु:खी व्यक्ति इनसे मदद की गुहार लगाता है तो अभिनेता निस्वार्थ भाव से उसकी सहायता के लिए तैयार हो जाते हैं।