एक हफ्ते में ही सोनू सूद ने दी कोरोना को मात, तस्वीर देखते ही फैंस ने कहा- Hero is Back

अभी छह दिन पहले ही बॉलीवुड एक्टर और कोरोना काल में जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी और अपने फैंस से जल्द ही ठीक होकर वापस आने का वादा भी किया था। अपने वादे को पूरा करते हुए सोनू सूद एक बार फिर से वापस लौट आए हैं। जी हां बिल्कुल ठीक सुना आपने, आपके चहेते सुपरहीरो यानी सोनू सूद ने कोरोना को एक हफ्ते में ही मात दे दी है और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है।

कोविड-19 को सोनू सूद ने दी मात-

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और वो अब बिल्कुल ठीक हो गए हैं। वहीं सोनू सूद के कोरोना नेगेटिव आते ही उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। दरअसल सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। फोटो में सोनू सूद ने मास्क पहना हुआ है इसके साथ ही उन्होंने अपने दोनों हाथों से साइन बनाया है जिसपर नेगेटिव लिखा है।

ट्वीट कर एक्टर ने दी थी जानकारी-

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक्टर सोनू सूद ने अपने ट्वीट पर अपने चाहने वालों को जानकारी देते हुए लिखा था कि, ‘नमस्कार दोस्तों, मैं आपको जानकारी देना चाहता हूं कि COVID-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं अपना ख्याल रख रहा हूं। चिंता मत लीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है। याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं।’

जरूरतमंदों की मदद रही जारी-

हालांकि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद करना बंद नहीं किया था। सोनू सूद ने कई लोगों को बेड मुहैया करवाया था। इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने एक ट्विट किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। बता दें कि सोनू सूद ने ट्वीट किया कि, ‘टीवी रिमोट छोड़िए,देश को जोड़िए। दूसरे की जान बचाएंगे, तभी तो जी पाएंगे।’

लोगों से की देश जोड़ने की अपील-

दरअसल कोरोना जैसी महामारी के समय में देश में हालात विचलित कर देने वाले बने हुए हैं। ऐसे में  सभी लोग अपने-अपने घरों में बैठकर टीवी पर कोरोना महामारी से बिगड़े हालातों का जायजा लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। जिसपर एक्टर सोनू सूद ने दूसरे लोगों से भी अपील की थी कि इस महामारी के दौर में लोग मदद करने के लिए आगे आएं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना काल में देश में आर्थिक स्थिति के साथ साथ गरीब तबके के लोग हैं जिन्हें आर्थिक मदद की बहुत जरूरत है। वहीं ऐसे समय में सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे। साल 2020 में सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की खूब मदद की और सबका दिल जीत लिया था। मालूम हो कि बॉलीवुड स्टार्स में सोनू सूद से पहले विक्की कौशल, अर्जुन रामपाल, कटरीना कैफ, गोविंदा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे सितारे कोरोना को मात दे चुके हैं।