सोनू सूद ने ‘गणपति बप्पा’ का किया विसर्जन, परिवार संग काफी खुश नज़र आए अभिनेता, देखें तस्वीरें

भारत देश परंपराओ और त्योहारों का देश है. यहाँ हर त्यौहार सब लोग मिल कर बेहद धूमधाम से मनाते हैं. इन्ही में से एक त्यौहार है गणपति विसर्जन का. हर साल देश में 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का उत्सव काफी हर्षोल्लास से मनाया जाता है. लोग इस दिन अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और फिर अनंत चतुर्दशी आते आते बप्पा को घर से विदाई देते हैं. यह विदाई सच में देखने लायक होती है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेबस भी घर में गणपति भगवान की स्थापना करके उन्हें विदा करते हैं. इस मामले में हमारे बॉलीवुड के ‘रीयल हीरो’ का टैग जीत चुके एक्टर सोनू सूद भी किसी से पीछे नहीं हैं.

हाल ही में सोनू सूद ने भी गणपति भगवान को अपने घर से काफी धूमधाम से विदा किया है. उनके गणपति विसर्जन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सबका ध्यान केंद्रित कर रही हैं. बता दें कि अभिनेता सोनू सूद के दो बेटे भी हैं. तस्वीरों में उन्हें उनकी पत्नी सोनाली और दोनों बेटों के साथ गणेश जी को विदा करते हुए साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. हालाँकि इन दिनों कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने सब त्योहारों की रौनक छीन ली है लेकिन फिर भी लोगों के दिलों में गणपति विसर्जन को लेकर जो श्रद्धा और जोश का माहौल रहा है, वह किसी चीज़ से कम नहीं है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद हर साल इस त्यौहार को मनाते आए हैं लेकिन यह साल उनके लिए काफी ख़ास साबित हुआ है. इसी साल वह ‘गरीबों के मसीहा’ बन कर उभरे हैं. कोरोना काल में जब कोई श्रमिकों की मदद के लिए नहीं आया, तो वह खुद आगे बढे और हजारों लोगों को उनके घरों तक पहुंचवाया. बता दें कि एक्टर के घर हर साल गणपति बप्पा का शानदार पंडाल सजाया जाता है और उनके दोस्त व करीबी रिश्तेदार इस पंडाल का हिस्सा बनते हैं. लेकिन इस साल सोनू सूद का गणपति विसर्जन काफी सादगी भरा रहा है.

वैसे तो गणपति बप्पा के 32 रूप हैं लेकिन सोनू सूद ने उनके विजया रूप की स्थापना की थी. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर गणपति जी के इस रूप के बारे में जानकारी भी दी थी और साथ ही कहा था कि उन्हें उनका यह रूप सबसे अधिक प्रिय है. सोनू सूद ने बीते दिन गणपति बाप्पा का विसर्जन रात के समय परिवार के साथ मिल कर किया. इस मौके पर वह काफी खुश नज़र आए. तस्वीरों में वह मूर्ति के साथ अपनी कार की डिक्की में बैठे नज़र आ रहे हैं.

विसर्जन से ठीक पहले एक्टर ने फैमिली के साथ मिल कर पहले गणेश भगवान की आरती की. जहाँ एक तरफ गणपति को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है, वहीँ सोनू सूद भी इस बार कईं लोगों के विघ्न दूर करते हुए पाए गए हैं. शायद यही वजह है जो रील लाइफ हीरो को अब ‘रियल लाइफ हीरो’ का टैग दे कर सम्मानित कर रहे हैं.