एक बार फिर मसीहा बने सोनू सूद, इंदौर को दिया 10 ऑक्सीजन जनरेटर, अभिनेता पर फिदा हुए फैंस

देशभर में कोरोना महामारी की वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। लगातार कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जो चिंता का विषय बना हुआ है। देशभर में कोरोना के मामले दो लाख के आंकड़े पार कर चुके हैं ऐसी स्थिति में कई राज्यों का स्वास्थ्य सिस्टम भी बिगड़ चुका है। सरकार ने भी सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कोरोना का कहर जोरों पर नजर आ रहा है। इंदौर में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से इंदौर के लोगों की सहायता के लिए सामने आए हैं।

सोनू सूद बीते साल कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन से ही लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। सबसे पहले उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित अपने घर पहुंचाया, जिसके बाद इनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है। अब एक बार फिर से अभिनेता ने इंदौर की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। सोनू सूद का इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेता ने इंदौर के लोगों के लिए 10 ऑक्सीजन जरनेटर भेजने की बात कही है।

सोनू सूद के इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि अभिनेता यह कह रहे हैं कि “मैं सभी इंदौर वासियों से कहना चाहता हूं कि आप अपना ख्याल रखें। कल मुझे पता था कि इंदौर वासियों को ऑक्सीजन की बहुत किल्लत आ रही है। मैं 10 ऑक्सीजन जरनेटर इंदौर भेज रहा हूं। मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि एक दूसरे का साथ दें, जिससे हम इस महामारी से बाहर आ सके। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हम एक-दूसरे का साथ देंगे तो यह परेशानी दूर होगी।

सोनू सूद एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों से नहीं बल्कि अपने नेक कामों से लोगों के दिल में एक अलग ही जगह बनाई है। लॉकडाउन के समय निर्धन और जरूरतमंद लोगों की सोनू सूद ने सहायता की थी। पिछले साल से उनकी मदद का सिलसिला शुरू हुआ था और आज भी यह जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहते हैं। अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति सोनू सूद से सहायता मांगता है तो अभिनेता उसकी मदद के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। अभिनेता के नेक कामों को देखते हुए लोग उन्हें भगवान का दूसरा रूप मानने लगे हैं। उन्हें गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है।

आपको बता दें कि इंदौर में कोरोना की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। सभी अस्पतालों में बेड फुल हैं। ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि बहुत से मरीज ऐसे भी हैं जिनको ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिलने की वजह से दम तोड़ चुके हैं। इंदौर के शमशान में शवों के लिए भी जगह खाली नहीं है और लकड़ी की भी कमी है।

सोनू सूद की इस पहल से मां अहिल्या की नगरी में ऑक्सीजन की कमी से जूझने वाले लोगों को कुछ राहत प्राप्त हो सकती है। अभिनेता सोनू सूद ने अपने नेक कामों और दरियादिली से देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग अभिनेता की खूब तारीफ करते हैं।