सही मायने में हीरो हैं सोनू सूद, एक्टर ने लांच किया ऐप, दिलवाएंगे जरूरतमंदों को बेड, दवाई और ऑक्सीजन

जब बीते साल कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन का ऐलान हुआ था तो देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंस गए थे। लॉकडाउन के कारण वापस अपने घर को पहुंचने के लिए कोई भी साधन नहीं था। बस सेवा, ट्रेन सभी बंद हो गए थे। ऐसी स्थिति में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सामने आए। सबसे पहले सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनको सही सलामत घर पहुंचाया, जिसके बाद से ही अभिनेता जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोनू सूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे परंतु इसके बावजूद भी उनकी मदद का सिलसिला नहीं थमा, लगातार यह बिना थके लोगों की मदद कर रहे हैं। कोरोना महामारी में हो रही मुश्किलों के बीच अभिनेता सोनू सूद गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। आज भी अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति अभिनेता से मदद मांगता है तो सोनू सूद उसकी मदद के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं और हर संभव सहायता पहुंचाते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश भर के लोगों को बहुत ज्यादा परेशान कर दिया है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स की बहुत ज्यादा कमी देखने को मिल रही है। इसी बीच अभिनेता सोनू सूद ने टेलीग्राम पर एक ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए वह देश भर के जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने का कार्य करेंगे।

देशभर में कई राज्यों में ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा कमी हो रही है, जिसके कारण कोरोना वायरस मरीजों को बहुत ज्यादा परेशानी झेलना पड़ रहा है। सभी लोगों की परेशानियों को देखते हुए सोनू सूद ने एक बहुत अहम कदम उठाया है। अभिनेता ने एक टेलीग्राम ऐप के माध्यम से एक नया प्लेटफार्म लांच किया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से सभी लोगों तक पहुंचाई है। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि “अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलीग्राम चैनल पर। “इंडिया फाइट्स विद कोविड” पर हाथ मिलाएंगे। देश को बचाएंगे।” सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सभी लोग इस ट्वीट पर जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सोनू सूद के नेक कामों का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में अभिनेता ने नागपुर की एक कोरोना संक्रमित लड़की के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई थी। इस लड़की के फेफड़े वायरस से 85 से 90 फ़ीसदी तक प्रभावित हो गए थे। तब अभिनेता इस लड़की की सहायता के लिए सामने आए। उन्होंने नागपुर से एअरलिफ्ट कराकर लड़की को हैदराबाद पहुंचाया। उसके बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें, सोनू सूद खुद कोरोना संक्रमित हो गए थे परंतु बहुत ही जल्द अभिनेता ने कोरोना को मात दे दी। शुक्रवार को सोनू सूद ने यह जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताई थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।