लॉकडाउन में बन कर आए थे ‘मसीहा’, जानिए अब कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिनेता सोनू सूद

आज अपनी बेहतरीन काम के कारण सोनू सूद हिंदी, तमिल तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में मशहूर है. आज अपने काम के चलते इन्हें लोग मसीहा कहते है. बता दें कि स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद सोनू ने यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी की हुई है. हालाँकि इन्हें जो बनना था इनकी किस्मत उन्हें यहाँ ले आई. फिल्मों में अक्सर विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद एक रियल लाइफ हीरो है. चलिए बताते हैं इनकी संपत्ति के बारे में.

एक्टिंग के लिए आए थे मुंबई

दरअसल सोनू सूद के फादर कपड़े का व्यापार करते थे और उनकी मां कॉलेज में प्रोफेसर हुआ करती थी. वहीं 1996 में सोनू सूद ने एक साउथ इंडियन लड़की से शादी रचाई जिससे उनकी मुलाकात इंजीनियरिंग के दिनों में हुई थी. उनकी वाइफ का नाम सोनाली सूद है. उनके दो बच्चे इशांत सूद और अयान सूद है. सोनू शादी के बाद अभिनय में जीवन बनाने के लिए केवल ₹5500 लेकर मुंबई आए थे. मुंबई में सफल न होने पर उन्होंने एक बैकअप प्लान भी रखा था. उन्होंने सोचा था कि यदि मुंबई में सफल न हुआ तो उनके पापा के कपड़ों के दुकान को ही वह संभाल लेंगे.

3 साल बाद मिला था काम

वहीं 3 साल तक कठिन संघर्ष के बाद उन्हें एक तमिल फिल्म में काम मिला इस फिल्म का नाम “कल्लाज़गर” था. इसके बाद व साउथ इंडियन फिल्मों में विलेन के तौर पर दिखाई देने लगे. बाॅलीवुड फिल्म में सबसे पहली बार उन्हें “शहीद-ए-आजम” फिल्म में भगत सिंह का किरदार मिला पर बाद में किसी विवाद के चलते इस फिल्म को बैन कर दिया था.

फिल्मों से जीते कई अवार्ड

हालाँकि दक्षिण भारत के कई फिल्मों में विलेन का किरदार काफी अच्छे तरीके से करने के चलते 2009 में उन्हें आंध्र प्रदेश में बेस्ट विलेन का सम्मान दिया गया. दरअसल आंध्र प्रदेश में यह अवार्ड पाने वाले वह पहले गैर-तेलुगू एक्टर बने थे. इसके बाद उन्हें तेलगु फिल्मों में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर सम्मान भी दिया गया था. नकारात्मक रोल में भी बेस्ट प्रदर्शन के लिए 2010 में IIFA अवार्ड से भी नवाजा गया था.

इतनी है कुल प्राॅपर्टी

अगर हम अधिकारिक सूत्रों की बात करें तो 2021 में सोनू सूद की कुल प्राॅपर्टी 130 करोड़ रुपए के आसपास है. वार्षिक उनकी इनकम 12 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. वहीं सोनू सूद की लगभग मंथली इनकम 1 करोड़ रुपए हैं. हालाँकि एक फिल्म के लिए वह 1.5 करोड़ रुपए तक फीस लेते है. सोनू सूद अपनी फैमिली के साथ अंधेरी के लोखंडवाला में 2600 वर्ग फुट में फैले 4 बैडरूम वाले फ्लैट में रहने रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा भी मुंबई में उनके दो और फ्लैट मौजूद हैं. उनके गांव मोगा में भी उनका एक बंगला बना हुआ है जहां वह कभी-कभी आते जाते रहते हैं. साथ ही जुहू में उनका एक होटल भी बना हुआ है. अगर यहाँ गाड़ियों की बात की जाए तो सोनू सूद के पास तीन गाड़ियां मौजूद हैं. इनमें 66 लाख रुपए की मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई, 80 लाख की ऑडी क्यू 7 और दो करोड़ की पोर्श पनामा भी शामिल हैं. कुल मिला कर उनकी प्राॅपर्टी 130 करोड़ रूपए के आसपास है.