रिलीज होते ही वायरल हुआ सोनू सूद-निधि का “साथ क्या निभाओगे” गाना, फिर सुनने को मिली अल्ताफ राजा की आवाज

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों की दिल खोलकर सहायता कर रहे हैं। अभिनेता ने अपने नेक काम से लोगों का दिल जीत लिया है। इसके अलावा सोनू सूद अपनी नई पेशकश के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद और निधि अग्रवाल का गाना “साथ क्या निभाओगे” का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे परंतु आपके इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। जी हां, ये गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।

सोनू सूद और निधि अग्रवाल इस गाने में बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो को फराह खान ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि पहले साल 1990 में यह गाना काफी हिट साबित हुआ था। अब एक बार फिर से लोगों द्वारा यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है। बस कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

अगर आप इस गाने को देखेंगे तो इसमें सोनू सूद शुरुआत में पुलिस वाले के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद गाने की कहानी फ्लैश बैक में चली जाती है। जहां पर सोनू सूद और निधि के रोमांस का एंगल दर्शाया गया है। देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस गाने की शूटिंग पंजाब में की गई है। सोनू सूद इस गाने में एक किसान से पुलिस ऑफिसर बनते हुए नजर आ रहे हैं। 90 के दशक का मशहूर गाना “साथ क्या निभाओगे” को रीक्रिएट किया गया है।

आपको बता दें कि गाने का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था। तभी से सोनू सूद के फैंस उनके इस गाने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे थे। गाना अब रिलीज हो चुका है। आप इस गाने में देख सकते हैं कि अभिनेता सोनू सूद और निधि अग्रवाल काफी अच्छे लग रहे हैं। इस गाने में दोनों की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को पंजाब के अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है। हाल ही में अभिनेता सोनू सूद और फराह खान ने पंजाब से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी, जिसको हम सभी लोगों ने देखा था। बेहद कम समय में इस गाने को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और लगातार लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बताते चलें की रील लाइफ में विलन के दमदार किरदारों से मशहूर और रियल लाइफ में उदार व्यक्तित्व तथा हीरो की छवि रखने वाले सोनू सूद आज एक जानी-मानी शख्सियत हैं। अभिनेता ने साउथ इंडिया के सिनेमा से बॉलीवुड सिनेमा तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। सोनू सूद ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1991 में तमिल फिल्म “कालाझागर” से की थी। इसके बाद कई तेलुगु फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। साल 2002 में बॉलीवुड की फिल्म “शहीद-ए-आजम” में भी अभिनेता ने काम किया और उसके बाद युवा, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर और दबंग जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिलहाल सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा कोरोना काल में अपने नेक कामों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।