सोनू सूद ने दिया हिंदी फिल्मों को लेकर चौंकाने वाला बयान, बोले- साउथ फिल्मों ने मुझे बचाया

सोनू सूद मौजूदा समय में बॉलीवुड के बड़े सितारों की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। रील लाइफ में विलेन के दमदार किरदारों से मशहूर और रियल लाइफ में उदार व्यक्तित्व तथा हीरो की छवि रखने वाले सोनू सूद एक जानी-मानी शख्सियत हैं।

सोनू सूद ने साउथ इंडिया सिनेमा से बॉलीवुड के गलियारों तक, अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। सोनू सूद एक सफल अभिनेता हैं। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं जैसे कि हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ की कई दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके हैं। सोनू सूद ने साल 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता ने Kallazhagar और Nenjinile जैसी तमिल फिल्मों में काम किया।

सोनू सूद ने साउथ सिनेमा में काफी वक्त गुजारा, जिसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों की तरफ रुख किया। सोनू सूद ने “शहीद-ए-आजम” से हिंदी फिल्मों में एंट्री ली थी। वह सलमान खान की फिल्म “दबंग” में भी नजर आ चुके हैं। फिलहाल सोनू सूद की कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें हिंदी और साउथ दोनों ही जगत की फिल्में शामिल हैं।

बता दें कि सोनू सूद आज भी साउथ फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। इसी बीच अब सोनू सूद ने हिंदी और साउथ फिल्मों को लेकर ऐसा बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोनू सूद ने साउथ फिल्मों में काम करने की बताई वजह

दरअसल, सोनू सूद ने साउथ सिनेमा के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने की वजह से वह बुरी हिंदी फिल्मों में काम करने से बचते हैं। हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने साउथ फिल्मों में काम करने की वजह का खुलासा किया है। अभिनेता ने कहा कि “मैं स्क्रिप्ट को लेकर शुरू से ही चूजी रहा हूं। चाहे वह तमिल, तेलुगू या फिर हिंदी फिल्म हो। साउथ फिल्में मुझे बुरी हिंदी फिल्मों को करने से बचाती हैं। नहीं तो एक दौर आता है जब आपको लगने लगता है कि आप किसी बड़ी फिल्म में सिर्फ दिखने के लिए काम कर रहे हैं। साउथ फिल्में मुझे ऐसा करने से दूर रहने में मदद करती हैं।”

“सम्राट पृथ्वीराज” में निभाएंगे यह बड़ा किरदार

बता दें कि हाल ही में सोनू सूद तेलुगू फिल्म “आचार्य” में नजर आए थे। इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में थे। फिल्म में सोनू सूद के साथ चिरंजीवी और राम चरण लीड रोल में थे। हालांकि, यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा पाई। अब सोनू सूद बॉलीवुड की फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और संजय दत्त भी नजर आएंगे।

मालूम हो कि इस फिल्म का नाम पहले “पृथ्वीराज” था लेकिन करणी सेना ने इस टाइटल का खूब विरोध किया, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर “सम्राट पृथ्वीराज” कर दिया। यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं सोनू सूद इस फिल्म में कवि चांद बरदाई का किरदार निभा रहे हैं।