सोनू सूद ने बिहार की इस लड़की के लिए दिखाई दरियादिली, अभिनेता से मांगी मदद तो मिला ये जवाब

कोरोना वायरस की वजह से जब देशभर में लॉक डाउन का ऐलान किया गया था तब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हजारों जरूरतमंदों की सहायता की और आज भी इनकी मदद का सिलसिला जारी है। पहले अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद कर उनको घर पहुंचाया, जिसके बाद यह गरीबों के मसीहा बने। अब लॉकडाउन खत्म हो चुका है परंतु सोनू सूद के नेक कामों का सिलसिला अभी भी जारी है। कोई भी जरूरतमंद अगर अभिनेता से मदद मांगता है तो यह उसकी सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं।

सोनू सूद के नेक कामों और दरियादिली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह अपने कामों की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच ट्विटर पर बिहार की एक लड़की ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई और अभिनेता भी उसकी मदद के लिए तुरंत तैयार हो गए।

आपको बता दें कि बिहार की रहने वाली ज्योति राज ने अपने ट्वीट में यह लिखा कि “सोनू सूद भैया, मेरा नाम ज्योति है और मैं बिहार की रहने वाली हूं। आप हर किसी की मदद कर रहे हैं। मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए। मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए ताकि मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा सकूं।”

जब ज्योति ने अभिनेता सोनू सूद से सहायता मांगी तो उसको मदद मिलना तो तय ही था। सोनू सूद ने ज्योति के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि “चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बना कर देख लेते हैं। आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन भेज रहा हूं। पहला पैकेट मुझे देना।” सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सभी फैंस अभिनेता के इस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति सोनू सूद से सहायता मांगता है तो अभिनेता उसे कभी भी निराश नहीं करते हैं। यह उसकी सहायता अवश्य करते हैं। हाल ही में सोनू सूद उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के झांसी की एक बूढ़ी अम्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर देख कर उसकी सहायता के लिए सामने आए थे।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र झांसी और उसके आसपास के इलाकों में पानी की समस्या थी, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान थे। तब अभिनेता ने पानी की समस्या को दूर करने की पहल की और वीडियो को देखने के बाद गांव के लोगों के लिए हैंडपंप लगवाए थे। सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा था कि कभी मौका मिला तो इस हैंडपंप का पानी पीने झांसी जरूर आऊंगा। वैसे भी पानी पर हक हमसे ज्यादा इन लोगों का है।”

बताते चलें कि सोनू सूद अब तक हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं और अभी भी इनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है। कभी किसी के इलाज का खर्च उठा रहे हैं तो कभी किसी की पढ़ाई में मदद कर रहे हैं। यहां तक कि बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने में भी यह सहायता कर रहे हैं। अभिनेता अपने नेक कामों की वजह से ही देशभर में सुर्खियों में छाए हुए हैं। लोग इनको भगवान का दूसरा रूप मानते हैं।