सोनू सूद फिर गरीब बच्चों के लिए बने मसीहा, बिहार में इंजीनियर के साथ मिलकर खोलेंगे स्कूल: Photos

वही सोनू सूद ने बीरेंद्र से मुलाकात कर स्कूल की नई बिल्डिंग पर काम शुरू करवा दिया है, ताकि सभी बच्चों को जल्द से जल्द घर और भोजन दे सके। अभिनेता ने काफी समय बीरेंद्र के साथ बिताया और स्कूल की जरूरतों को जानने के लिए बात की, जिसमें राशन से लेकर अच्छी शिक्षा और अमीर और गरीब के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना, सोनू सूद ने सभी विषयों पर खुलकर चर्चा की।

सोनू सूद ने इस दौरान यह कहा कि “शिक्षा तक पहुंच बढ़ाना गरीबी से निपटने के सबसे अच्छा तरीक है। हमारा उद्देश्य इन बच्चों को शिक्षित करना है ताकि उनके पास नौकरी के बेहतर अवसर हों।

उन्होंने कहा ”उच्च शिक्षा एक ऐसी चीज है जिस पर हम काम कर रहे हैं। अन्य महत्वपूर्ण पहलू पोषण और समग्र कल्याण है, क्योंकि यह स्कूल एक रैन बसेरा भी है।” गौरतलब है कि अभिनेता वर्तमान में देश भर में करीब दस हजार छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

सोनू सूद का वर्क फ्रंट

वहीं अगर हम सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अभिनेता सोनू सूद बहुत ही जल्द फिल्म “फतेह” में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस भी नजर आएंगी।