Site icon NamanBharat

सोनू सूद फिर गरीब बच्चों के लिए बने मसीहा, बिहार में इंजीनियर के साथ मिलकर खोलेंगे स्कूल: Photos

सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं। सोनू सूद ने साउथ इंडिया के सिनेमा से बॉलीवुड के गलियारों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। भले ही सोनू सूद ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है लेकिन असल जिंदगी में यह हीरो हैं। कोरोना काल के समय लोगों की हर प्रकार से मदद कर सोनू सूद ने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है।

जब देशभर में लॉकडाउन लगा था तो सोनू सूद ने सबसे पहले प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी, जिसके बाद से ही लगातार सोनू सूद की मदद का सिलसिला जारी है। आज भी कोई गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति अभिनेता से मदद मांगता है, तो सोनू सूद उसके पास जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश करते हैं।

सोनू सूद अपनी फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए काफी चर्चा में बने रहते हैं। कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के मसीहा बने सोनू सूद एक बार फिर से अपनी दरियादिली को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, सोनू सूद बहुत ही जल्द बिहार के उन बच्चों के लिए स्कूल खोलने जा रहे हैं, जिन्हें गरीबी के कारण पढ़ने का मौका नहीं मिला।

सोनू सूद ने इसके लिए हाल ही में कटिहार के एक इंजीनियर से मुलाकात की, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अनाथ बच्चों के लिए स्कूल खोला है, जिसके लिए सोनू सूद एक बिल्डिंग बनवाकर देने वाले हैं।

गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनवाएंगे सोनू

अपनी दमदार अदाकारी के अलावा लोगों की मदद के लिए भी जाने जाने वाले अभिनेता सोनू सूद हाल ही में कटिहार (बिहार) के एक इंजीनियर से मिले, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल शुरु किया है। शख्स ने अभिनेता के नाम पर ही इस स्कूल का नाम रखा है।

बता दें कि सोनू सूद ने इसी साल में बिहार के 27 साल के एक इंजीनियर से मुलाकात की थी, जिनका नाम बीरेंद्र कुमार महतो है। उन्होंने अपनी फुल टाइम नौकरी छोड़ अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल एक्टर के नाम पर खोला है। इस स्कूल में बीरेंद्र 110 बच्चों को मुफ्त में शिक्षा और भोजन देते हैं।

वही सोनू सूद ने बीरेंद्र से मुलाकात कर स्कूल की नई बिल्डिंग पर काम शुरू करवा दिया है, ताकि सभी बच्चों को जल्द से जल्द घर और भोजन दे सके। अभिनेता ने काफी समय बीरेंद्र के साथ बिताया और स्कूल की जरूरतों को जानने के लिए बात की, जिसमें राशन से लेकर अच्छी शिक्षा और अमीर और गरीब के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना, सोनू सूद ने सभी विषयों पर खुलकर चर्चा की।

सोनू सूद ने इस दौरान यह कहा कि “शिक्षा तक पहुंच बढ़ाना गरीबी से निपटने के सबसे अच्छा तरीक है। हमारा उद्देश्य इन बच्चों को शिक्षित करना है ताकि उनके पास नौकरी के बेहतर अवसर हों।

उन्होंने कहा ”उच्च शिक्षा एक ऐसी चीज है जिस पर हम काम कर रहे हैं। अन्य महत्वपूर्ण पहलू पोषण और समग्र कल्याण है, क्योंकि यह स्कूल एक रैन बसेरा भी है।” गौरतलब है कि अभिनेता वर्तमान में देश भर में करीब दस हजार छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

सोनू सूद का वर्क फ्रंट

वहीं अगर हम सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अभिनेता सोनू सूद बहुत ही जल्द फिल्म “फतेह” में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस भी नजर आएंगी।

Exit mobile version