“सूर्यवंशम” की वो हीरोइन जिसकी पहले ही मौत की हो गई थी भविष्यवाणी, हेलीकॉप्टर क्रैश में गई थी जान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते दुनिया भर में अच्छा खासा नाम कमाया है। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और लोगों को उनकी फिल्में बेहद पसंद भी आती हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की 1999 में रिलीज हुई फिल्म “सूर्यवंशम” लोगों द्वारा काफी पसंद की गई है और आज भी अगर यह फिल्म टीवी पर आती है तो लोग अपने परिवार वालों के साथ बैठकर इस फिल्म को देखना बहुत पसंद करते हैं।

“सूर्यवंशम” फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपने बेहतरीन अभिनय से सभी लोगों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा सूर्यवंशम फिल्म में हीरा ठाकुर की पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौंदर्या की मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया था। यह फिल्म टीवी पर कई बार आ चुकी है और इस फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबां पर हैं।

आपको बता दें कि अभिनेत्री सौंदर्या ने इसी फिल्म के माध्यम से हिंदी सिनेमा में एंट्री की थी लेकिन इसके बाद वह किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं। सौंदर्या ने महज 31 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सौंदर्या का असली नाम सौम्या सत्यनारायण था। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और एक के बाद एक कई हिट फिल्में भी दी थीं। आपको बता दें कि 27 अप्रैल 2003 को सौंदर्या ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु से विवाह किया था।

सौंदर्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने साल 1992 में कन्नड़ फिल्म “गंधर्व” से बड़े पर्दे पर अपना कदम रखा था। सौंदर्या का कैरियर 12 साल का रहा और इस दौरान उन्होंने 100 से भी अधिक फिल्मों में बेहतरीन काम किया। सौंदर्या अपने छोटे से करियर में तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सौंदर्या ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली फिल्म की थी। उसके बाद दोबारा कभी भी बॉलीवुड की फिल्मों में नजर नहीं आईं।

आपको बता दें सौंदर्या ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ फिल्मों में जाने का निर्णय लिया था। जब साल 2003 में सौंदर्या का एक्टिंग करियर उचाईयों पर था तो उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु से विवाह कर लिया था।

सौंदर्या ने अपनी फिल्मों के माध्यम से लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। आपको बता दें कि साल 2004 में सौंदर्या ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली थी। जब 17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या भाजपा के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए करीमनगर जा रही थीं तो बेंगलुरु के जक्कूर एयरफील्ड से उड़ान भरकर जब हेलीकॉप्टर 100 फ़ीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो तभी वह क्रैश हो गया था। इस हादसे में सौंदर्या की जान चली गई थी। इसके साथ ही इस हादसे में उनके भाई और दो अन्य की भी मृत्यु हो गई थी।

जब हेलीकॉप्टर क्रैश होकर नीचे जिस स्थान पर गिरा था वहां पर एक शख्स काम कर रहा था। जब वह यात्रियों को बचाने के लिए वहां पहुंचा तो एक जोरदार धमाका हुआ था और चारों तरफ आग ही आग फैल गई थी। ऐसा बताया जाता है कि बचपन में ही सौंदर्या को एक ज्योतिष ने उनकी आकस्मिक मृत्यु की भविष्यवाणी की थी।

जब सौंदर्य को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सूर्यवंशम में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ और ज्योतिष ने उन्हें कामयाबी के लिहाज से इस फिल्म को सौंदर्या के लिए अच्छा बताया था परंतु साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यह फिल्म उनके लिए बॉलीवुड की आखिरी फिल्म साबित हो सकती है और ज्योतिष की भविष्यवाणी के अनुसार यह सच भी साबित हो गया।