Site icon NamanBharat

सौरव गांगुली की बेटी सना ने पापा का सीना गर्व से किया चौड़ा, इस MNC में कर रही काम, इतने लाख है सैलरी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को तो हर कोई अच्छी तरह से जानता है। यह टीम इंडिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली की कप्तानी और बल्लेबाजी के स्टाइल को आज भी कोई नहीं भूला है। पिच पर वह जिस अंदाज में नजर आते थे, उसने हर किसी को प्रभावित किया है।

सौरव गांगुली ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपने करियर में ऐसी कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिनकी वजह से उनकी लोकप्रियता चार गुना बढ़ गई। सौरव गांगुली इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डायरेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं लेकिन सौरव गांगुली के साथ-साथ उनकी बेटियां भी खूब सुर्खियों में छाई रहती हैं।

सौरव गांगुली की बेटी सोशल मीडिया पर अचानक ही अपनी सैलरी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। जी हां, सौरव गांगुली की बेटी इन दिनों मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही हैं। अगर आप उनकी सैलरी सुनेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

सौरव गांगुली की बेटी सना पढ़ाई में हैं बहुत अव्वल

आपको बता दें कि सौरव गांगुली की बेटी का नाम सना गांगुली है, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और यह बात सौरव गांगुली के लिए काफी गर्व की है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली एक MNC कंपनी में लाखों के पैकेट पर काम कर रही हैं।

इंग्लैंड में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से ग्रेजुएशन कर रही सना का कोर्स इस साल पूरा होगा लेकिन उन्होंने इससे पहले ही काम करना शुरू कर दिया। लेकिन ग्रेजुएशन पूरा होने से पहले ही वह लाखों में कमाई कर रही हैं।

सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली पढ़ाई में भी काफी होशियार हैं। सना गांगुली ने कोलकाता के प्रतिष्ठित लोरेटो हाउस स्कूल (Loreto house school) से 2020 में 12वीं की है। इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए लंदन चली गईं। सना गांगुली पढ़ाई में बहुत अव्वल हैं। 12वीं में आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) से उन्होंने 98% अंक हासिल किए थे।

इसके बाद उनका सिलेक्शन यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के लिए हो गया। इस दौरान सना ने कई कंपनी में काम किया और अपनी फील्ड में अनुभव प्राप्त किया। सना ने साल 2008 के वित्तीय संकट और वित्तीय बाजार के बारे में अध्ययन किया था।

लाखों में कमाती हैं सना गांगुली

आपको बता दें कि विदेशी प्रतिष्ठित संस्थाओं में छात्रों को पढ़ाई के दौरान कई तरह के प्रैक्टिकल करने के मौके दिए जाते हैं। इसी तरह सना भी पढ़ाई के साथ यूसीएल में ही इंटर्नशिप कर रही थीं। उन्होंने मई 2020 से मार्च 2022 तक यहां इंटर्नशिप किया और फिर उन्होंने भारत की आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 1 साल और 11 महीने तक इंटर्नशिप किया।

इतना ही नहीं बल्कि सना गांगुली दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंशियल एडवाइस देने वाली कंपनी PwC में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं। पीडब्ल्यूसी का पूरा नाम प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (Price Waterhouse Coopers) है। सबसे रोचक बात यह है कि यह कंपनियां अपने यहां इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को अच्छा खासा भुगतान करती हैं। यूके डॉट इंडीड डॉट कॉम (uk.indeed.com) वेबसाइट के अनुसार, पीडब्ल्यूसी में इंटर्नशिप के दौरान सालाना औसतन 30 लाख रुपए सैलरी दी जाती है।

 

 

 

 

Exit mobile version