साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने की प्रोड्यूसर रवींद्र चंद्रशेखरन संग शादी, तस्वीरें शेयर कर बोली- मैं लकी हूं मुझे आप मिले

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्माता रवींद्र चंद्रशेखरन (Producer Ravindhar Chandresekharan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार को रवींद्र चंद्रशेखरन ने साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अदाकारा महालक्ष्मी (Actress Mahalakshmi) से शादी कर ली है। सोशल मीडिया रवींद्र चंद्रशेखरन और महालक्ष्मी की शादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों ने एक प्राइवेट सेरिमनी में शादी की रस्मों को पूरा किया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्यों और मित्रों को आमंत्रित किया गया था।

आपको बता दें कि महालक्ष्मी की पहली शादी अनिल से हुई थी और उनका एक बेटा है। लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। वहीं अब वह फेमस फिल्म निर्माता रवींद्र चंद्रशेखरन के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों ने अपने परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महालक्ष्मी शादी की तस्वीरों में पारंपरिक लाल जोड़े में पति रवींद्र चंद्रशेखरन का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही हैं।

अभिनेत्री महालक्ष्मी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी के शानदार तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही शादी की खुशी इन दोनों कपल के चेहरे पर साफ साफ देखी जा सकती है।

अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने यह लिखा है कि “मैं भाग्यशाली हूं कि आप मेरे जीवन में हैं.. आप मेरे जीवन को अपने गर्म प्यार से भर दें.. लव यू अम्मू।”

अभिनेत्री ने जैसे ही शादी की तस्वीरें शेयर कीं उनके दोस्तों और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि दुल्हन एकदम चांद का टुकड़ा है, तो कुछ यूजर्स ने कहा कि यह जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है।

आपको बता दें कि महालक्ष्मी की रवींद्र चंद्रशेखरन से मुलाकात उनकी आने वाली फिल्म “विदियुम वरई काथिरु” ( Vidiyum Varai Kaathiru ) में अभिनय के दौरान हुई थी। बात दें रवींद्र चंद्रशेखरन जाने-माने तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। वह चेन्नई के ही रहने वाले हैं। वह पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने साल 2013 में खुद का प्रोडक्शन हाउस लिब्रा प्रोडक्शंस शुरू किया था।

रवींद्र चंद्रशेखरन ने अपने बैनर लिब्रा प्रोडक्शंस के तहत “नालनम नंदिनीयम”, “सुट्टा कढ़ाई”, “नत्पुना एन्नानु थेरियुमा” और “मुरुंगकाई चिप्स” जैसी फिल्मों को बैंकरोल किया है। रवींद्र चंद्रशेखरन सोशल मीडिया विशेष रुप से YouTube पर भी लोकप्रिय हैं, जहां फिल्म इंडस्ट्री के सामने आने वाले मुद्दों पर अपने विचारों को पूरी बेबाकी से रखते हैं।

अगर हम बात करें महालक्ष्मी की, तो वह टीवी की मशहूर अभिनेत्री और वीडियो जॉकी हैं, जो अब तमिल फिल्मों में भी काम कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन म्यूजिक चैनल में बतौर वीडियो जॉकी शुरुआत की थी। फिर उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई। अभिनेत्री महालक्ष्मी ने “वाणी रानी” जैसे धारावाहिकों में मुख्य और प्रमुख किरदार निभाए हैं। अभिनेत्री “चेल्लामय”, “ऑफिस”, “अरसी”, “थिरु मंगलम”, “यामिरुक्का बयामेन” और “केलाडी कनमनी” के लिए भी जानी जाती हैं।