साउथ फिल्मों से सबके दिलों में बसने वाले कॉमेडियन ब्रह्मानंदम शान से जीते हैं रियल लाइफ, करोड़ों के हैं ये मालिक

लगातार साउथ फिल्मे लोगों के दिल में अपनी काफी जगह बनाती जा है आज एवरेज निकाला जाए तो लोग बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्में देख रहे हैं क्योंकि यह फिल्में रोमांस के साथ साथ एक्शन और कॉमेडी से फुल है और आज कल हर व्यक्ति कॉमेडी देखने का दीवाना है. जिस तरह हिन्दी फिल्मों में बहुत से कॉमेडी कलाकार भरे हुए है जो हर फिल्म में आपको दिख जाते है. ऐसे ही साउथ फिल्मों में भी बहुत से ऐसे कावेरी कलाकार है. जो हिन्दी फिल्म कलाकारों की तरह अपनी कॉमेडी के लिए काफी जाने जाते हैं आज हम जिस कलाकार की बात बताने वाले हैं उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी करियर में 1000 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया हुआ है आपको बता दे कि हर बार उनका रोल कॉमेडी करने का ही रहता है और लोग उन्हें काफी ज्यादा लाइक भी करते हैं.

बता दें कि हम साउथ फिल्म सुपर स्टार कॉमेडियन ब्रह्मानंदम कनगनती की बात कर रहे है. उनकी एक फिल्म की फीस जानकर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे क्योंकि वे जितनी फीस वसूल करते हैं उतने आज भी बॉलीवुड फिल्मों में कई लोगों को नहीं मिल पाती है आपको बता दे कि वह एक फिल्म के लिए लगभग एक करोड़ से ज्यादा का वसूल करते हैं उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है लोगों को वह बेहद अच्छे लगते है. इसलिए इनकी फीस भी ज्यादा है.

साउथ कॉमेडियन एक्टर ब्रह्मानंदम कनगनती ने फिल्म जगत में सन 1986 में अपने कदम रख दिए थे और इसके बाद से ही वह लगातार साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए आ रहे हैं यहाँ बता दे कि उन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार अदा किए है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता कॉमेडियन अवतार से मिल पाई है. एक्टर की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने अपने अब तक के अपने फिल्मी करियर में साउथ के कई सितारों के साथ में काम किया हुआ है.

दरअसल वे एक ऐसे अभिनेता हैं जो करीब हर दूसरी फिल्म में हमें नजर आ जाते है. सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म जगत में रहते हुए उन्होंने बहुत नाम और पैसा दोनों ही खूब कमा लिया है इसलिए उनकी लाइफ स्टाइल भी काफी बेहद ग्लैमरस है आपको बता दें कि उनके पास आज ऑडी आर8, ऑडी क्यू7 और काले रंग की मर्सिडीज बेंज जैसी कारें मौजूद हैं. ये एक सफल अभिनेता है आज इनके पास किसी चीज की कमी नहीं है. साउथ फिल्म जगत के अलावा अब इनका नाॅर्थ फिल्म जगत में भी ड॔का बज रहा है.”