100 करोड़ का खर्चा, 15 हजार मेहमान, 1 करोड़ की दुल्हन की साड़ी, ऐसे हुई थी जूनियर NTR की शादी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर दुनिया भर में मशहूर हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है। इन दिनों जूनियर एनटीआर फिल्म ‘आरआरआर’ फिल्म को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

आरआरआर में अपनी परफॉर्मेंस से जूनियर एनटीआर ने यह साबित कर दिखाया है कि आखिर क्यों लोग उन्हें साउथ का सुपरस्टार कहते हैं। जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है। दुनिया भर में उनके फैंस की संख्या करोड़ों में है और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।

हाल ही में एक इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआर को देखने के लिए करीब 10 लाख लोग आए थे और इतनी भीड़ के चलते सरकार को करीब 9 स्पेशल ट्रेन शुरू करनी पड़ी थी, जिससे आप उनके स्टारडम का अंदाजा लगा सकते हैं। फिलहाल, जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, राम चरण और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में दिखाई दिए हैं।

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर ने महज 8 साल की आयु में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म “ब्रह्मा श्री विश्वमित्र” में काम किया था। इसके बाद उन्होंने माइथोलॉजीकल फिल्म “रामायण” में काम किया, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। जूनियर एनटीआर को इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में ‘स्टूडेंट नं 1’, ‘आदी’, ‘सिम्हाद्री’ और ‘टेंपर’ जैसी फिल्मों में काम किया।

जूनियर एनटीआर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में खूब नाम कमाया है। वहीं उनकी निजी जिंदगी भी काफी खूबसूरत है। आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति संग शादी रचाई है और उनकी शादी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी शादियों में से एक रही है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जूनियर एनटीआर की शादी से जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जूनियर एनटीआर मशहूर एक्टर और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव के पोते हैं। जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में बिजनेसमैन श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणती से विवाह किया था। इनकी शादी दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जाती है। इनकी पत्नी लक्ष्मी तेलुगू समाचार चैनल ‘स्टूडियो एन’ की मालकिन हैं।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि शादी से पहले ही जूनियर एनटीआर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। दरअसल, अभिनेता साल 2010 में ही लक्ष्मी से शादी करना चाहते थे परंतु उस समय के दौरान उनकी उम्र महज 17 वर्ष की थी, जिसके वजह से वकील ने जूनियर एनटीआर के खिलाफ “चाइल्ड मैरिज एक्ट” का मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन 1 साल के इंतजार के बाद दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि जूनियर एनटीआर की शादी में लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे और सिर्फ मंडप को सजाने के लिए 18 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इनकी शादी में 3000 मेहमानों के अलावा 12000 फैंस भी शामिल हुए थे। इनकी शादी साउथ के रीजनल चैनल पर भी प्रसारित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी ने जो अपनी शादी में साड़ी पहनी हुई थी, उसकी कीमत 1 करोड़ रुपए थी।

जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पत्नी लक्ष्मी के बारे में बात करते हुए यह कहा था कि “मैं आज जो भी हूं उन्होंने मुझे बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं इस अद्भुत महिला से शादी करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और वह मेरे घर में मेरी मां के बाद मेरी एंकर हैं। मैं घर पर बहुत कंफर्टेबल फील करता हूं और मुझे कभी भी बाहर जाने की जरूरत महसूस नहीं होती।”

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी लक्ष्मी के बीच उम्र में करीब 10 साल का फासला है। शादी के बाद दोनों दो बेटों के माता-पिता हैं, जिनका नाम अभय राम और भार्गव राम है। जूनियर एनटीआर अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं।