शहीद पुलिसकर्मी की बहन की शादी में भाई की रस्म निभाने पहुंचे SP, पूरा किया अपना वादा, हर किसी की आंखें हो गई नम

पुलिस को लेकर कुछ लोगों की सोच कैसी है, यह बात हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं परंतु हर पुलिस वाले एक जैसे नहीं होते हैं। कई मौकों पर जहां पुलिस की आलोचना होती है, तो वहीं कई बार यही पुलिस ऐसे भी काम करती है, जिससे वह सभी का दिल जीत लेती है। इसी बीच राजस्थान की पुलिस ने इंसानियत का जो चेहरा दिखाया है, उसकी हर कोई तारीफ करता हुआ नहीं थक रहा है।

दरअसल, नागौर जिले में एक पुलिसकर्मी की एक गैंगस्टर की गोली से मृत्यु हो गई थी। भाई की मृत्यु के बाद बहन को गहरा सदमा लगा था। उस समय के SP ने शहीद पुलिसकर्मी की बहन को अपनी बहन मान लिया था और जब बहन की शादी में भाई की रस्म निभाने के लिए एसपी पहुंचे, तो हर किसी की आंखें भर आई।

सालों पहले किया था वादा

आपको बता दें कि साल 2016 को गैंगस्टर आनंदपाल सिंह और उसके साथियों की तरफ से की गई फायरिंग में सिपाही खुमाराम को गोली लगी थी, जिसके बाद उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। अपने इकलौते भाई की मृत्यु होने की वजह से बहन संगीता को काफी गहरा सदमा लगा था। उस समय के दौरान ड्यूटी पर एसपी परिस देशमुख मौजूद थे। उन्होंने शहीद सिपाही की बहन को अपनी मुंह बोली बहन मान लिया था। उन्होंने संगीता को यह दिलवा विश्वास दिलाया था कि उसके भाई की मृत्यु का बदला पुलिस जरूर लेगी।

पुलिस की एक टीम ने उस गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं पुलिस विभाग की ओर से परिवार को 9 से 10 लाख की आर्थिक सहायता भी दी गई। हर रक्षाबंधन पर बहन भाई को राखी भी बांधती है। तब पुलिस विभाग ने शहीद सिपाही की बहन की शादी कराने का वादा किया। अब बहन की शादी में भाई ने उस वादे को बखूबी निभाया।

एसपी भाई और बहन हुए भावुक

आपको बता दें कि बीते रविवार को शहीद पुलिसकर्मी खुमाराम की बहन संगीता के मायरा भरा जाना था, जिसमें एसपी परिस देशमुख टीम के साथ उसके घर पहुंचे। दो लाख नगदी, 35 तोला सोना और चांदी के आभूषण से मायरा भरा गया। आपको बता दें कि शादी के दौरान मायरा भरने की परंपरा प्राचीन काल से चलती आ रही है। लेकिन राजस्थान में भात-मायरा को शादी में सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है। भाई अपनी बहन के बेटे-बेटी की शादी में मायरे की रस्म निभाता हैं, लेकिन अब एसपी परिस देशमुख व नागौर पुलिस के जवानों द्वारा साथी सिपाही शहीद खुमाराम की बहन की शादी में भरा गया मायरा चर्चा में है।

आपको बता दें कि 2 दिसंबर को संगीता की शादी होने वाली है। एसपी और कई पुलिसकर्मी शहीद सिपाही की बहन की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं, जिसकी तैयारी जोरों शोरों से हो रही है। जब मायरा भरा गया, तो एसपी भाई ने जब बहन संगीता को गले लगाया तो दोनों की आंखों से आंसू छलक पड़े थे। वहां पर मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। बता दें कि एसपी परिस देशमुख मौजूदा समय में जयपुर शहर में डीसीपी नॉर्थ पद पर तैनात हैं।