भारतीय रेल में सफ़र करने वालों को बड़ी राहत, हटाया गया ‘स्पेशल’ शब्द, अब पुराने नंबर से चलेंगी सब गाड़ियां

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि साल 2021 का अंत नज़दीक आ चुका है ऐसे में बड़े-बड़े त्यौहार भी बस अपनी राह टिकाये हुए बैठे हैं. वहीँ इन त्योहारों के सीजन में रेलवे विभाग ने भी अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी ज़ारी कर दी हैं. रेल मंत्रालय द्वारा पैसेंजर्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि अब 1 अक्टूबर से रेलवे के नए टाइम टेबल बनाये गये हैं जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए नॉर्दर्न उर्फ़ उत्तर रेलवे विभाग ने तत्कालीन 24 ट्रेनों की कैटेगरी बदल दी है. यह नया नियम अब 1 अक्टूबर 2021 को लागू किया जा चूका है जिससे यात्रियों के और ट्रेनों के समय पर ख़ासा बदलाव देखने को मिलेगा.

नए रेलवे रूल्स के अनुसार अब से ट्रेनों में लगा ‘शून्य’ नंबर भी हटाया जा रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शून्य के हटने से अब किरायों में भारी कमी देखने को मिलेगी. नई समय सारिणी के लागू होने के बाद ट्रेनों की श्रेणी में बदलाव होगा और उनका संचालन जन शताब्दी, सुपरफास्ट या एक्सप्रेस ट्रेनों की श्रेणी के तहत किया जाएगा. दिल्ली-बठिंडा और दिल्ली-अंबाला के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें सुपरफास्ट हो जाएंगी.

रेलवे विभाग ने 1 अक्टूबर को हुए इस समय के बदलाव के चलते यात्रियों को यह सलाह दी है कि यदि कोई यात्रु इस तारिख पर या इसके बाद टिकेट बुकिंग करवाता है तो एक बार बदले हुए टाइम टेबल पर ध्यान आवश्य रख ले. बताया जा रहा है कि नॉर्दर्न रेलवे की 24 ट्रेनों की कैटेगरी बदलने वाली है. इतना ही नहीं, रेलवे के नए टाइम टेबल से यात्रियों के पॉकेट पर भी बोझ पड़ने वाला है. माना जा रहा है कि नया टाइम टेबल रेल यात्रियों को राहत देगा और पैसेंजर ट्रेनों का स्टेटस भी बदला जा सकता है.

फ़िलहाल नॉर्दर्न रेलवे की जिन गाड़ियों के समय में बदलाव किए गए हैं उनमे 24 ट्रेने शामिल की गई हैं. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि अब दिल्ली जंक्शन- बठिंडा और दिल्ली-अंबाला तक चलने वाली पैसेंजर गाड़ियों को सुपेरफास्त किया जा रहा है.. वहीं, जिंद- फिरोजपुर, दिल्ली जंक्शन-कालका, दिल्ली-जंक्शन -हरिद्वार, अंबाला- बठिंडा, हिसार-अमृतसर, दिल्ली जंक्शन-कुरुक्षेत्र, प्रयागराज-आलमनगर के बीच चलने वालीं ट्रेनें एक्सप्रेस हो जाएंगी और दिल्ली जंक्शन-टनकपुर, दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार के बीच चलने वाली ट्रेनें जन-शताब्दी कहलाएंगी. जानकारी के लिए रूबरू करवा दें कि रेलवे हर साल एक अपना एक नया टाइम टेबल जारी करता ही रहता है है. हालाँकि पिछले साल कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने नया टाइम टेबल जारी नहीं किया था  परंतु अब कोरोना के कारण रेलवे में बदली किराया नीति के अब पटरी पर आने की उम्मीद है. रेलवे में दो साल से ट्रेनों का टाइम टेबल भी अटका है.अब पहली अक्तूबर से गाड़ियों का टाइम टेबल जारी होने की संभावना है.

कोरोना की घटती रफ्तार के अनुसार रेलवे की सेवाएं पटरी पर लौट रही है. नया टाइम टेबल लागू होने क बाद किराए में भी बढ़ोतरी की जा सकती है.साथ ही ट्रेनों की कैटगरी भी बदल जाएगी. वहीं उम्मीद है कि 1 अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू होने के बाद रेल यात्रियों को राहत मिलेगी, पैसेंजर ट्रेनों के स्टेटस में भी परिवर्तन हो सकता है. ट्रेनों का परिचायन स्पेशल के बजाए जनशताब्दी, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों की कैटेगरी के साथ होगा. स्टेटस बदलने के साथ ट्रेनों का किराया बढ़ाया जा सकता है.