Site icon NamanBharat

103 डिग्री बुखार में किया था बारिश में डांस तब जाकर मिला था लेडी सुपरस्टार का तमगा

बॉलीवुड की दुनिया में कई एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां रही है जिनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी होते हैं। लेकिन बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार का तमगा सिर्फ एक ही अभिनेत्री को मिल पाया है। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री श्रीदेवी के बारे में। अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही आज हम सबके बीच ना हो लेकिन उनकी फिल्मों और फिल्मों के गानों के जरिए वह आज भी जिंदा है। उनके द्वारा अदा किए गए किरदारों के कारण आज भी लोग उन्हें भुला नहीं पाए हैं। कहा जाता है कि अभिनेत्री श्रीदेवी अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहती थी। उनकी निजी जिंदगी में कितनी भी बड़ी परेशानी आए लेकिन वह शूट करने जरूर जाती थी और अपने काम को पूरी शिद्दत के साथ करती थी। श्रीदेवी अपने काम को लेकर कितनी समर्पित थी इस बारे में हर वह व्यक्ति बता सकता है जो उनके साथ काम कर चुका है।

ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में श्रीदेवी से जुड़ा हुआ वह किस्सा बताने वाले हैं जिसे जानकर आपको यकीन हो जाएगा कि आखिर श्रीदेवी को ही क्यों महिला सुपरस्टार का तमगा प्राप्त है। श्रीदेवी के बारे में कहा जाता है कि उनके पास कुछ भी परेशानी हो चाहे वह बीमार भी क्यों ना हो, फिर भी वह अपने काम पर जरूर जाती थी और सेट पर जाकर सूट पूरा करती थी। सेट पर उनकी जिंदादिली को देख हर कोई उनका कायल हो जाता था। अभिनय के प्रति उनका समर्पण साफ नजर आता था। अभिनेत्री की फिल्म मिस्टर इंडिया, चांदनी, चालबाज और खुदा गवाह ऐसी न जाने कितनी फिल्में हैं जिनमें उनकी काम के प्रति लगन की यादें ऐसी है जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देती है। आज जो किस्सा हम आपको बताने वाले हैं वह भी आपको सोचने पर मजबूर कर देगा।

बॉलीवुड की कोरियोग्राफर डांसर सरोज खान ने एक अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि फिल्म चालबाज के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसने सेट पर मौजूद हर किसी आदमी को और शख्स को हैरान कर दिया था। यह बात है वर्ष 1989 कि जब श्रीदेवी रजनीकांत और सनी देओल फिल्म चालबाज की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के कई गानों ने उस समय धमाल मचा कर रख दिया था। फिल्म में श्रीदेवी का एक बेहद ही मशहूर गाना था, ‘किसी के हाथ ना आएगी यह लड़की’। सरोज खान ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि इस गाने के दौरान श्रीदेवी को लगभग 103 डिग्री का बुखार था और यह गाना बारिश के बीच शूट किया जाना था। ऐसे में श्रीदेवी का शरीर बुखार से काफी तप रहा था लेकिन तपते हुए शरीर के बीच उन्होंने इस गाने की शूटिंग पूरी की। श्रीदेवी का काम के प्रति इस तरह समर्पण देखकर सेट पर मौजूद हर कोई व्यक्ति हैरान था।

गौरतलब है कि बाद में इस गाने के लिए श्रीदेवी को बेस्ट अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। आपको बता दें कि अभिनेत्री श्रीदेवी को लेडी अमिताभ बच्चन भी कहा जाता था। अपने अभिनय के दौरान उन्होंने कई ऐसी शानदार गाने और फिल्मों में अभिनय किया है जो उन्हें सुपरस्टार साबित करते हैं। श्रीदेवी के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 4 साल की छोटी उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। अपनी एक्टिंग के साथ ही अभिनेत्री अपने डांस के लिए भी जानी जाती थी। उनकी खूबसूरती और अभिनय पर फिदा होकर ही फिल्म मेकर बोनी कपूर उन पर फिदा हो गए थे और उन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। इस लेख में हम आपको बता दें कि श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था। श्रीदेवी ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया था।

 

Exit mobile version