Site icon NamanBharat

एसएस राजामौली ने 21 साल में बनाई सिर्फ 11 फिल्में, आज तक कोई भी फिल्म नहीं हुई फ्लॉप

इन दिनों निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म “आरआरआर” की ही चर्चा सुनने को मिल रही है। हर किसी की जुबां पर बस इसी फिल्म का नाम चर्चा में है। रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्म के हर शो हाउसफुल जा रहे हैं। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बॉलीवुड की फिल्में भी इस फिल्म के सामने पानी मांगते हुए नजर आ रही हैं।

बता दें कि इस फिल्म का पिछले काफी लंबे समय से लोगों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन आखिरकार यह फिल्म पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इसने तहलका मचा दिया है। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी इस फिल्म के बाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। दर्शक एसएस राजामौली की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

एसएस राजामौली इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उन डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अब तक केवल हिट फिल्में ही डायरेक्ट की हैं। जी हां, एसएस राजामौली ने अब तक कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है लेकिन उनकी फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ पाना बिल्कुल भी सरल नहीं है। ऐसे में अब “आरआरआर” की चर्चा हर तरफ हो रही है।

मौजूदा समय में एसएस राजामौली का नाम बच्चा बच्चा जान चुका है। इन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, वह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। एसएस राजामौली की फिल्मों को भारत ही नहीं बल्कि बाहर भी काफी पसंद किया जा रहा है। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली अब बॉलीवुड में भी पूरी तरह से छा गए हैं।

आपको बता दें कि एसएस राजामौली फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 21 साल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इन 21 सालों में सिर्फ 11 फिल्में ही बनाई हैं और अब तक उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। राजामौली को बाहुबली सीरीज के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। इस फिल्म को बनाने में राजामौली ने काफी वक्त लिया था। ऐसा बताया जाता है कि पहले पार्ट बाहुबली द बिगिनिंग के बाद दूसरे पार्ट बाहुबली द कंक्लूजन आने में पूरे 2 वर्ष तक का समय लग गया था।

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म “स्टूडेंट नंबर 1” थी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर अहम किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद एसएस राजामौली ने सिम्हाद्री, साई, छत्रपति, विक्रमारुकुडु, यामाडोंगा, मगधीरा, मर्यादा रमन्ना, ईगा जो कि हिंदी में मक्खी के नाम से है। ऐसी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं।

एसएस राजामौली के अलग अंदाज से फिल्मों को प्रस्तुत करना लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। उन्हें फिल्मों को एक अलग ही अंदाज में प्रस्तुत करने की यह कला अपने पिता से विरासत में प्राप्त हुई है। एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद खुद मशहूर डायरेक्टर, राइटर हैं।

 

 

Exit mobile version