आपके शरीर के आँतों में जमी सारी गंदगी को बाहर कर देगा यह असरदार नुस्खा

अब तो आप जन गये होंगे की बड़े आंत में कचरा किस वजह से जमता है और ये किस हद तक आपके शरीर के लिए नुकसानदेह है तो आइये अब हम आपको एक ऐसा उपाय बताते है जिसे करने से आप अपने पेट की बड़ी आंत में जमे सारे कचरे को आसानी से निकाल बहार कर सकते है

इसके आपको बाजार से सुहागा लेकर आना है यानि (BOREX) और उसे अच्छे से पीस ले और पीसने के बाद इसे गर्म तावे पर सेक लीजिये और जैसे ही आप इस सुहागा को गर्म तावे पर डालेंगे तो सबसे पहले ये पानी छोड़ता है फिर हल्का फूलने लगता है इसीलिए सुहागा को थोड़ा थोड़ा करके ही सेंके और इसे तब तक सेंके जब तक की इसमें से चिड चिड की आवाज आना बंद ना हो जाये और इसको सकते समय आप बिलकुल भी घबराएँ नहीं की ये जल जायेगा क्योंकि ये कभी जलता नहीं है बस इस बात का ध्यान रखिये की सुहागा कच्चा नहीं होना चाहिए पूरा अच्छे से सिक जाना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखे  और इसे काच की डिब्बी में रख लीजिये |

इसे कैसे प्रयोग करना है ये भी जन लीजिये आपको सुबह शाम खाने के बाद दो चम्मच गरम पानी में चने की डाल बराबर इस सुहागा के पाउडर को आपको मिलाना है और पी जाना है फिर देखिये इसका जादू आपके पेट में कितनी ही गन्दगी क्यों ना जमी हो ये सबको निकल कर बहार कर देगा क्योंकि सिर्फ एक सुहागा ही ऐसी चीज है जो बड़ी आंत को सबसे तीव्र साफ करता है और इसके सेवन से आपको किसी भी प्रकार का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है आप चाहे  तो शुरुआत के 3 दिन तक खाना खाने के पहले भी इसका सेवन कर सकते हैं और जब आपकी आंतो की गंदगी कुछ हद तक साफ हो जाये तब आप इसका सेवन खाने के बाद ही करें |मैदा खाने में तो स्वादिष्ट होता है लेकिन यह जानलेवा भी होता है। जो अपना असर धीरे धीरे हमारे स्वस्थ पर  करता है। इसलिए बच्चे हों या जवान या बूढ़े लोग मैदा खाना कम कर दें। आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा।