UPSC में पूछा गया अजीब सवाल- “वो कौन सा काम है, जो पुरुष तो एक बार करता है लेकिन महिला बार-बार?” क्या आप जानते हैं जवाब?

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं। लेकिन सभी को इसमें सफलता नहीं मिलती है। ऐसे बहुत कम ही उम्मीदवार होते हैं, जो इस परीक्षा को पास कर अपना आईएएस और आईपीएस बनने का सपना पूरा कर पाते हैं।

वैसे देखा जाए तो इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार काफी मेहनत करते हैं। सालों की तैयारी करने के बाद भी बहुत कम ही लोग होते हैं, जो परीक्षा के तीन स्तर एक ही बार में पार कर लें। कुछ लोग पढ़ाई पर तो खूब ध्यान देते हैं लेकिन जब इंटरव्यू में उनकी तार्किक बुद्धि की परीक्षा ली जाती है तो वह इसे पार नहीं कर पाते हैं।

आपको बता दें कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू की भी काफी चर्चाएं होती रहती हैं और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से बहुत ही ट्रिकी और दिमाग घुमा देने वाले सवाल पूछे जाते हैं। यह सवाल सुनने में जितने आसान लगते हैं, इनका जवाब उतना ही कठिन होता है और कई बार तो इन सवालों का जवाब इनके सवालों में ही छिपा रहता है। आज हम आपसे यूपीएससी में पूछे गए कुछ अजीबोगरीब सवाल पूछने वाले हैं।

सवाल : एक आदमी 10 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ?
जवाब : आप इस सवाल को ही देख लीजिए। इसे सुनने के बाद किसी का भी दिमाग चकरा जाए। इसका सही जवाब है “रात में सो कर।”

सवाल : कौन सी चीज महिला पूरे साल में एक बार खरीदती है ?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “राखी।”

सवाल : वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं जाता है ?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “सूरज।”

सवाल : 01 लीटर (Liter) पानी में कितनी बूंद होती हैं ?
जवाब : करीब 20 हजार।

सवाल : महिला उम्मीदवार से पूछा गया सवाल, क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं?
जवाब : मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी।

सवाल : शीशे का रंग कैसा होता है ?
जवाब : सफेद।

सवाल : एक लड़की को देख अरूण ने कहा- वह मेरे दादा के बेटे की इकलौती बेटी है, उसका अरूण से क्या रिश्ता हुआ ?
जवाब : वह लड़की अरूण की बहन है।

सवाल : कौन सी चीज खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नही जाती?
जवाब : प्लेट और चम्मच

सवाल : हिंदी में पेंटर को क्या कहते हैं ?
जवाब : चित्रकार।

सवाल: ऐसी कौन सी जगह है जहां दिन और रात एकसाथ होते देख सकते हैं ?
जवाब: पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है, जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं।

सवाल : ऐसी कौन चीज है, जिसे पुरुष एक बार करता है,जबकि महिला बार-बार करती है ?
जवाब : इस सवाल को सुनकर आपका दिमाग जरूर चकरा गया होगा? कुछ लोग इस सवाल का जवाब जानते होंगे, तो ज्यादातर लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा। तो चलिए हम आपको बता देते हैं। शादी के समय पुरुष मांग में एक बार सिंदूर भरता है। उसके बाद महिला हर रोज अपने मांग में सिंदूर भरती है।