पहले बिजनेसमैन के घर जाकर उसकी पत्नी के सामने लूटा घर, फिर पैर छूकर बोला- बहन की शादी है माफ़ करना…

अक्सर ही लूटपाट की खबरें हमें सुनने को मिलती है ऐसी ही खबर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें टॉय गन की सहायता से एक बदमाश ने होजरी व्यवसायी की वाइफ, नौकरानी को बंधक बना कर लगभग 4 लाख के माल की लूटपाट कर ली है. आपको बता दें कि ग्वाल‍ियर में समाधिया कॉलोनी के कृष्णा एनक्लेव में यह घटना घटी है. दरअसल बदमाश डिलिवरी बॉय बन कर के घर में घुस गया था और व्यापारी की पत्नी के हाथ-पैर बांध कर मुंह पर टेप लगा दिया था और नौकरानी को चाकू अड़ा दिया. बदमाश ने व्यापारी की पत्नी को लूट लिया फिर पैर छूकर बोला कि मुझे माफ़ कर देना, बहन की शादी करनी है. आप मेरी मां जैसी हैं. मैं मजबूर हूँ.

हालाँकि बदमाश के भाग जाने के बाद महिलाओं ने किसी तरह से अपने को खोल लिया था. तुरंत उसके बाद ही अपने पति और व्यापारी को सूचना दे दी गई. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सतर्कता भी है. पुलिस भी आरोपी को ढूंढने में लग गई है.

आपको बता दें कि, जनकगंज निवासी दिलीप कुकरेजा होजरी व्यवसायी हैं. उनकी महाराज बाड़ा पर दुकान भी है. घर में 48 वर्षीय वंदना और बेटा उमेश उनके साथ रहते है. सुबह ही दिलीप और बेटा उमेश, दोनों दुकान पर निकल गए थे. दोनों को रोजाना ही काम पर जाना होता है.

गौरतलब है कि फिर घर पर पत्नी वंदना और नौकरानी सुनीता अकेली रह गई थी. वहीं शाम चार बजे के आसपास एक युवक डिलिवरी बॉय बन कर आ गया और उसने आते ही वंदना पर पिस्टल तान दी थी. शुरुआत में कुछ झूमा झटकी हुई थी जिसमें पिस्टल गिर कर टूट गई लेकिन उसके बाद उसने चाकू निकाल लिया था जिसके दम पर उसने दोनों महिलाओं के हाथ-पैर बांध दिए थे और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था.

वहीं इलाके के एड‍िशनल एसपी सतेंद्र स‍िंह तोमर ने बताया है क‍ि बदमाश ने व्यापारी की पत्नी को लूट कर फिर पैर छू कर बोला कि मुझे माफ़ कर देना, बहन की शादी करनी है…आप मेरे मां समान हैं.हालाँकि अब पुलिस आस पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है कि आरोपी कहां से आया था और कहां को गया था, उसका हुलिया कैसा था. आपको बता दें कि लूट के सामान में दो लाख पचास हजार रुपए किसी आश्रम ट्रस्ट के थे. वहीं बदमाश ने लगभग 20 मिनट तक घर में रह कर इस वारदात को अंजाम दिया था.