बच्चे की जिद्द पर कुत्ता समझकर घर ले आये थे परिवार वाले ,लेकिन जब जानवरों के डॉक्टर ने देखा तो तुरंत पुलिस बुलवा ली

वैसे तो दुनिया में कईं प्रकार के जीव-जंतु रह रहे हैं. लेकिन बात अगर घरों में पालने वाले जानवरों की करें तो दिमाग में सबसे पहला नाम जिस जानवर का आता है, वह कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ता ही है. बहुत से लोगों को कुत्ता पालने का शौंक होता है. इसके कईं कारण होते हैं. लेकिन एक बात सबमे सामान्य यह भी है कि हर कुत्ता अपने मालिक के प्रति सबसे वफादार होता है और अंत तक उसकी रक्षा करता है. लेकिन कईं बार अगर गलत कुत्ता आपके हाथ में आ जाए तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं. ऐसा ही मामला चीन के यूनान प्रांत में रहने वाली सू यून के घर देखने को मिला. सू यून का बीटा बहुत समय से कुत्ता पालने की जिद्द कर रहा था ऐसे में एक दिन उन्होंने बच्चे की जिद्द पूरी करने की सोची और मार्किट जा कर एक नन्हा सा कुत्ते का पिल्ला खरीद लाए.

सबसे ख़ास लगा था वह कुत्ता

मार्किट में कईं दुकानें थी लेकिन सू यून के परिवार को ऐसे कुत्ते की तलाश थी, जो सबसे ख़ास हो या उसमे कोई न कोई ख़ास विशेषता हो. ऐसे में जब उन्हें वक दुकान पर नन्हा पिल्ला दिखा तो उनकी नज़रें उससे नहीं हटी और वह उसको घर ले आए. नस्ल पूछने पर दुकानदार ने उन्हें बताया कि वह कुत्ता मास्टिफ प्रजाति का है. ऐसे में उन्होंने बिना कुछ और सोचे समझे तुरंत उस पिल्ले को ले लिया.

खाने में था सबसे आगे

इस कुत्ते के पिल्ले में एक बात अजीब थी कि उसकी भूख साधारण कुत्तों के मुकाबले काफी अधिक थी. जहाँ एक तरफ एक छोटा पिल्ला एक कटोरी दूध से पेट भरता है, वहीँ परिवार द्वारा खरीदा यह नन्हा पिल्ला एक ही दिन में बाल्टी भर कर पास्ता और एक पूरी फल की पेटी खा जाया करता था. हालाँकि ऐसा कुत्ता फैमिली ने कभी पहले नही देखा था इसलिए वह थोडा हैरान जरुर थे. लेकिन वह यह सोच कर शांत रहते कि शायद मास्टिफ नस्ल के कुत्ते ऐसे ही होते होंगे. कुछ ही दिनों में उस कुत्ते ने भौंकना भी शुरू किया लेकिन यह भौंकना काफी अजीब था ऐसे लगता ही नहीं था कि वह भौंक रहा हो. बल्कि यह कोई अलग ही तरह की आवाज़ थी.

प्यार में नहीं आने दी कमी

हालाँकि यह नन्हा पिल्ला काफी अजीब था लेकिन इसके बावजूद भी परिवार ने उसे अपनी ओर से प्यार की कोई कमी नहीं आने दी थी. वह इस कदर भौंकता जैसे कोई जानवर ज़ोरों से चीख रहा होगा. एक दिन उस कुत्ते ने कुछ ऐसा कर दिया, जिस पर विश्वास करना परिवार के लिए मुश्किल था. दरअसल, वह कुत्ता अपने दो पैरों पर खड़ा हो पा रहा था. जबकि एक साधारण कुत्ता चार पैरों के बिना खड़ा नहीं हो सकता. परिवार ने एक बार फिर से यही सोचा कि शायद मास्टिफ़ नस्ल के कुत्ते ऐसे ही होते होंगे. लेकिन यह तो बस ट्रेलर था क्यूंकि पिक्चर अभी बाकी थी.

वजन हुआ 110 किलो

छोटू ब्लैकी 2 साल का हो गया लेकिन उसका वजन 110 किलो पहुँच चूका था. ऐसे में घरवाले हैरत में थे कि कोई कुत्ता इतना बड़ा और भारी कैसे हो सकता है. लेकिन फिर उन्होंने उसकी जांच करवाने की सोची और डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने उस कुत्ते को देख कर जो किया, वह सच में हैरान कर देने वाला था.

तुरंत बुलवाई सिक्यूरिटी

डॉक्टर ने जब इतने बड़े कुत्ते और उसके दांत देखे तो वह तुरंत समझ गया कि वह कोई कुत्ता नहीं था. उसने बिना वक़्त गंवाए यिलियांग काउंटी पब्लिक सिक्यूरिटी को बुलवा लिया. दरअसल, जिस कुत्ते कोई परिवार घर लाया था, वह कोई कुत्ता नहीं बल्कि एक ऐशियाई भालू था जिसे लोग तिब्बती भालू के नाम से भी जानते हैं. हालाँकि अब इनकी संख्या दुनिया में काफी कम है लेकिन परिवार के लिए कुत्ता पालने का सफर पूरी जिंदगी के लिए एक सबक बन गया.