मोहल्ला छोड़ा तो दोस्त के पीछे 5 KM तक दौड़ा कुत्ता, देखिए भावुक कर देने वाला Video

अगर हम वफादारी की बात करें तो हमेशा कुत्ते की वफादारी की मिसाल दी जाती है। कहते हैं कि कुत्ता काफी वफादार और समझदार जानवर होता है। जो लोग जानवर प्रेमी होते हैं, वह ज्यादातर कुत्ते ही पालते हैं। कुत्ते के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह इतना वफादार होता है कि यह अपने मालिक के लिए जान भी दे सकता है। अगर वफादारी और दोस्ती निभाने का हुनर सीखना हो, तो इन बेजुबान कुत्तों से सीखना चाहिए, क्योंकि इन्होंने समय-समय पर अपनी वफादारी का उदाहरण हम सभी को दिखाया है।

कुत्ते की वफादारी की तो सारी दुनिया कायल है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर से इंसान के प्रति इन कुत्तों की वफादारी और दोस्ती का गवाह बना दिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश आगरा के एक स्ट्रीट डॉग का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता एक बैटरी रिक्शा के पीछे करीब 5 किलोमीटर तक भागता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर यह कुत्ता रिक्शा के पीछे थे क्यों भाग रहा है? तो आपको बता दें कि बैटरी रिक्शा में एक परिवार अपने सम्मान के साथ मोहल्ला छोड़कर जा रहा था, तो यह कुत्ता उनके पीछे दौड़ने लगा।

बच्चों से बन गया था दोस्ती का रिश्ता

दरअसल, आगरा के जगदीशपुरा के मारुति स्टेट चौराहे के पास रहने वाला एक परिवार किराए का मकान खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा था और यह परिवार एक बैटरी रिक्शा पर सवार होकर अपने पूरे सम्मान के साथ दूसरे घर जा रहा था, तो उसी गली का एक कुत्ता उनके पीछे पीछे 5 किलोमीटर तक भागता चला गया।

उसका कारण यह है कि इस परिवार के बच्चे अपनी गली में रहने वाले इस कुत्ते को अक्सर रोटी खिलाया करते थे। इस कारण कुत्ता उनके साथ काफी हील मिल गया था। बच्चे भी इस स्ट्रीट डॉग के साथ खूब खेलते कूदते थे। इसी खेल खेल में उस कुत्ते और बच्चों के बीच दोस्ती का रिश्ता बन गया था।

परिवार ने लिया नया मकान

बता दें कि बच्चों के पिता ने किराए पर दूसरा मकान लिया है। परिवार अपना सामान भेजकर ई-रिक्शा से लोहामंडी की तरफ जा रहा था, तो वह कुत्ता भी करीब 5 किलोमीटर तक लगातार रिक्शे के पीछे पूरी शिद्दत से दौड़ता रहा और अंत तक परिवार का पीछा नहीं छोड़ा। आखिर में उस कुत्ते के प्यार की जीत हुई और बच्चों का परिवार भी उसे अपने साथ रखने को तैयार हो गया।

वीडियो हुआ वायरल

जब ई-रिक्शा के पीछे दौड़ रहे इस कुत्ते को रास्ते से गुजर रहे रवि गोस्वामी ने देखा तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो बनाने वाले रवि गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बताया कि “यह कुत्ता काफी दूर तक ई-रिक्शा के पीछे भागता रहा। इसके बाद परिवार ने रिक्शा रोककर डॉग को अपने साथ बैठा लिया।” जानवर और इंसान के बीच इस गहरे रिश्ते का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दृश्य को देखने के बाद सभी लोग भावुक हो गए और जानवर के प्यार की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।