Site icon NamanBharat

महज 14 साल की उम्र में ही नसीरुद्दीन शाह ने शुरू कर दी थी एक्टिंग, पैसों के लिए होटलों से लेकर कारखानों तक में किया था काम

नसरुद्दीन शाह का नाम हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेताओं में गिना जाता है इन्होंने अपने दमदार एक्टिंग का लोहा ‘मंडी’, ‘मोहरा’, ‘पार’ और ‘अ वेडनेसडे’ जैसी फिल्मों में मनवाया है. दर्शको को इस अभिनेता का अभिनय खूब पसंद आता है. लेकिन आज यह एक्टर जिस मुकाम पर पहुंचे है. उस मुकाम पर पहुंचने के लिए इन्होंने खूब मेहनत की है और काफी सारी मुसीबतों का सामना किया है. इतना ही नहीं अपने संघर्ष के दिनों में यह दिग्गज अभिनेता एक जरी के कारखाने में काम कर अपना गुजारा किया करते थे. क्यूंकि उस समय वह एक्टिंग के शुरुआती दिनों में थे और एक्टिंग से उनकी इतनी कमाई नहीं होती थी.

पैसों के लिए कारखानों में किया काम

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि नसरुद्दीन शाह कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने जिस दौर में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी उस समय एक्टिंग से ज्यादा कमाई नहीं होती थी. इन्हीं सब बातों को ध्यान रखते हुए नसरुद्दीन शाह ने एक जरी के कारखाने में काम करना शुरू कर दिया और अपने दो वक्त की रोटी कमाने लगे. वीडियो रिपोर्ट की मानें तो इस दिग्गज अभिनेता ने ताज होटल में बेलबॉय की नौकरी के लिए भी अप्लाई किया था. यह उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दिन थे.

गौरतलब है कि अपनी इसी मेहनत के दम पर नसरुद्दीन शाह आज हिंदी सिनेमा जगत का एक जाना माना और प्रतिष्ठित नाम है. आप सब लोगों में से इस बात की जानकारी कम ही लोगों को होगी कि यह अभिनेता जब 14 साल के थे. इन्होंने तब ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था. अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर यह एक्टर कई सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं. जिनमें फिल्म फेयर और नेशनल अवार्ड भी शामिल है. उनकी बेहतरीन एक्टिंग को देखते हुए भारतीय सरकार ने अभिनेता को पद्मश्री और पद्मभूषण उपलब्धि से भी नवाजा था.

बता दें कि इस दमदार अभिनेता ने केवल हिंदी सिनेमा जगत की फिल्मों में ही नहीं बल्कि होलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. अपने एक्टिंग करियर के दौरान किस अभिनेता ने जितने भी किरदार निभाए हैं वह सभी किरदार दर्शकों को खूब पसंद आए हैं इनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं. नसरुद्दीन शाह द्वारा निभाए गए ऐसे अनेकों किरदार है जो आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं. जैसे कि ‘मोहरा’ फिल्म में इनके द्वारा निभाया गया जिंदाल जैसे दमदार विलेन का रोल. इसके साथ ही ‘मंडी’ में डुंगरूस का किरदार और ‘पार’ में नौरंगिया का रोल. इस अभिनेता की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है. आज यह एक दमदार एक्टर के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं और सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं. यह सब इनके द्वारा की गई मेहनत का ही नतीजा है कि आज लाखों की संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद है.

 

Exit mobile version