10 सेकंड के रोल से लेकर बी-ग्रेड फिल्मों तक का सफ़र, कुछ ऐसा रहा ‘कपिल शर्मा’ की अर्चना पूरन सिंह का स्ट्रगल

टीवी और बड़े पर्दे पर जब भी बड़े स्टार्स को देखते है, तो यही बात जेहन में आती हैं कि यार! इनकी लाइफ कितनी आसान है, इन्हें तो सब कुछ चुटकी बजाते ही मिल जाता होगा. लेकिन यह बात हमारा भ्रम है. टीवी और बॉलीवुड जगत में आज जो लोग अपनी अलग पहचान बना कर उभरे हैं, उनका जीवन हमेशा से इतना सुखद नहीं रहा है. उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने के लिए ना जाने कितने पापड़ बेलने पड़े हैं तब जा कर कामयाबी आज उनके कदम छू पा रही है. इन्ही में से एक नाम ‘कपिल शर्मा शो’ की अर्चना पूरन सिंह का भी शामिल है. आज भले ही अर्चना टीवी जगत पर राज कर रही हैं और लाखों रूपये कमा रही हैं, लेकिन उनकी लाइफ हमेशा से इतनी सीधी नहीं रही है.

मॉडलिंग का सफ़र

लाफ्टर क्वीन के खिताब से मशहूर अर्चना पूरन सिंह का जन्म एक पंजाबी परिवार में देहरादून में हुआ था. यहीं से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी हासिल की लेकिन बाद में हायर स्टडीज के लिए वह दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज आ गईं. यहीं से उन्होंने अपनी डिग्री प्राप्त की. अर्चना के घर में कोई भी फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखता था इसलिए उन्हें करियर बनाने के लिए काफी सख्त संघर्ष करना पड़ा है. दिल्ली में ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की थी लेकिन बाद में उन्होंने मुंबई की तरफ प्रस्थान कर लिया.

पहला 10 सेकंड का रोल

मॉडलिंग के साथ साथ वह फिल्मों में भी ट्राई करती रहीं. साल 1982 में ‘निकाह’ फिल्म आई. इस फिल्म में उन्हें केवल 10 सेकंड का रोल दिया गया था. फिल्म के एक गीत में अर्चना पूरन सिंह केवल कुछ सेकंड के लिए नज़र आई थीं. बाद में उन्हें कईं प्रिंट विज्ञापनों में काम दे दिया गया. इस बीच फिल्ममेकर पंकज परासर की नज़र अर्चना पर पड़ी और उन्होंने उनके टैलेंट को पहचान लिया. उस समय पंकज नसीरुद्दीन शाह और डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म बना रहे थे.

बोल्ड सीन से हुई शुरुआत

पंकज की फिल्म में किसी कारण डिंपल ने काम करने से मना कर दिया था जिसके चलते वह किरदार अर्चना पूरन सिंह को दे दिया गया. इसमें उन्हें नसीरुद्दीन के सतह कईं बोल्ड सीन भी देने पड़े थे. उन सीन्स की चर्चा उस समय पूरे बॉलीवुड में हुई थी. हालाँकि फिल्म हिट रही लेकिन अर्चना को वो पहचान नहीं मिली, जिसे वह डिजर्व करती थीं. उन्होंने कईं छोटे-बड़े बैनर्स के साथ काम किया ताकि उन्हें बड़ी कामयाबी हाथ लग जाए. सनी देओल के साथ उन्होंने ‘आग का गोला’ फिल्म में काम किया. इसमें दोनों के लिप-लॉक सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी. स्ट्रगल कर रही अर्चना के साथ अगली बोल्ड फिल्म में शेखर सुमन नज़र आए. यह फिल्म थी ‘रात का गुनाह’. यह फिल्म बी-ग्रेड फिल्म थी इसलिए अर्चना ने ऐसी फिल्मों से बाद में दूरी बना ली.

टीवी से मिला फेम

अर्चना ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘बोल बच्चन’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’ आदि जैसी कईं बड़ी फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें उनकी असली पहचान छोटे पर्दे पर ही मिली. उन्होंने कईं कॉमेडी रियलिटी शोज़ को जज किया है. आज वह ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बन कर नज़र आ रही हैं.