जोक्स : राजू- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है। टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?

हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

 

पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV खरीदा हैं…
आप भी खरीद कर लाइये ना..??
पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?
पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?

“हमारे पास ऐसी चीज़ है जिसे पहन कर आप पूरी
दुनिया को देख सकते हैं पर कोई आपको नहीं देख सकता.
कीमत सिर्फ 10,000/- रुपये, होम डिलीवरी फ्री”
बिट्टू ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000/- रुपये भेज दिए.
कुछ दिन बाद पार्सल आया..
बिट्टू ने जल्दी-जल्दी पार्सल खोला तो अंदर से एक ‘बुर्का’ निकला

टीचर पप्पू से- टेक्नोलॉजी के आने से हमारी जिंदगी में मुश्किलें कम हुई है या बढ़ गयी हैं?
पप्पू ने फटाफट उत्तर दिया- टीचर जी, कम हुई हैं.
टीचर- वेरी गुड
क्लास को समझाओ कैसे?
पप्पू- पहले क्रीम-पाउडर लगाकर फोटो खिंचाते थे
और अब बस फोटो खिंचाकर ब्राइटनेस बढ़ा देते हैं.

पत्नी : जरा किचन से आलू लेते आना।
पति : यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं।
पत्नी : तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो। एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…

 

गुप्ता जी ने रस्ते में बैठा भिखारी से कहा, “भीख मांगते हुए तुम्हें शर्म आनी चाहिए।
मेरे साथ चलो, मेरे घर काम करना। मैं तुम्हें दिन के तीन सौ रुपये दूंगा।”
भिखारी ने कहा, “अच्छा ठीक है, तुम मेरे साथ बैठ जाओ।
मैं तुम्हें दिन के पाँच सौ रुपए दूंगा।”

शराबी दोस्त- शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है।
शुभम- नहीं भाई, आप गलत कह रहे है।
पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
शराबी – क्यों भाई साहब,
क्या पिछले साल बाढ़ से हजारों लोग मरे नहीं थे?

 

संता: ये लड़की बहुत सुन्दर है
बंता: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं
संता: क्या नाम है? मैं उसे फेसबुक पर खोजूंगा
बंता-: यह बैंक मैं काम करती है, इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है Accountant

 

एक दिन संता के देर से काम पहुँचने पर मेनेजर बोला, “लेट क्यों हो गए ?“
संता, “बस स्टॉप पर एक आदमी का सौ का नोट खो गया था, इस वजह से देर हो गई।“
मेनेजर, “अच्छा! तो तुम नोट ढूँढने में उसकी मदद कर रहे थे?“
संता – “नहीं सर! दरअसल मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था”

 

इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है,
इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है,
किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है.

हरियाणवी लड़की: पासपोर्ट साइज फोटो खींच दे.
और उसमें मेरी नई चप्पल भी आनी चाहिए
फोटोग्राफर भी हरियाणवी था.
बोल्या टट्टी वाली स्टाइल में बैठ जा.