फिजिक्स की परीक्षा में अली जफर का गाना लिखकर आया छात्र, सिंगर ने खुद ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कही ये बात

आजकल छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल का अंधाधुन इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण वह पढ़ाई में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। ऐसा नहीं है कि सभी बच्चे पढ़ाई में लापरवाही दिखा रहे हैं। कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कई बच्चों का हाल तो कुछ ऐसा हो चुका है कि उनके पास होने की उम्मीद ही नहीं रहती है। ऐसी स्थिति में इस तरह के बच्चे परीक्षा में अजीबो-गरीब चीजे लिखकर आ जाते हैं, जिसे पढ़ने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।

कभी-कभी तो ऐसा भी आश्चर्य होने लगता है कि आखिर कोई बच्चा यह सब कैसे लिख सकता है। अक्सर ऐसा भी होता है कि कुछ छात्र परीक्षा में बिना पढ़ाई किए ही बैठ जाते हैं और फिर उन्हें समझ ही नहीं आता है कि कॉपी में क्या लिखा जाए। वह कुछ भी लिख कर चले जाते हैं। भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी इस तरह का मामला देखने को मिलता है। इसी बीच पाकिस्तान में भी कुछ ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है।

दरअसल, जब एक छात्र ने फिजिक्स की परीक्षा में सिंगर अली जफर का गाना लिख दिया। इतना ही नहीं बल्कि अपने परीक्षा के दौरान छात्र ने गाने लिखे और टीचर को यही बताया कि बड़ा ही खतरनाक पेपर दिया है। वहीं कॉपी की जांच करने वाले टीचर भी हैरान रह गए और उसका एक वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया, जिसे सिंगर ने खुद ट्विटर पर साझा किया है।

छात्र ने परीक्षा में लिखा बॉलीवुड गाना

यदि आप कभी परीक्षा देने गए होंगे तो जरूरी नहीं है कि आपको हर सवाल का जवाब आता होगा। अगर आपको किसी भी सवाल का जवाब नहीं आता होगा, तो आपने पेपर खाली छोड़ दिया होगा। वहीं पाकिस्तान के एक छात्र ने फिजिक्स के पेपर में कुछ ऐसी चीज लिख दी, जिसे पढ़कर टीचर भी हैरान हो गए। जी हां, फिजिक्स के पेपर को छात्र ने गाने से भर दिया। इसका वीडियो सिंगर अली जफर ने खुद ट्विटर पर शेयर करते हुए ऐसा नहीं करने का आग्रह किया।

वायरल हो रहे वीडियो में सिंगल सिंगर अली जफर ने कैप्शन में लिखा “यह वायरल वीडियो मुझे व्हाट्सएप पर मिला। मैं अपने छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे गीतों में फिजिक्स न देखें, भले ही इस गीत के बोल फिजिक्स से जुड़ा हो, लेकिन पढ़ाई करते समय सिर्फ पढ़ने पर ध्यान दें और शिक्षकों का सम्मान करें।”

इस वीडियो की शुरुआत में टीचर ने कहा कि कराची के स्कूल में एक स्टूडेंट ने फिजिक्स के पेपर में गाना लिखा है। उसने ‘मैंने तूझे देखा, हंसते हुए गालों पे…’ और ‘ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना..’ जैसे गानों के लिरिक्स लिखे हैं। इतना ही नहीं बल्कि टीचर ने वीडियो के जरिए पूरी कॉपी भी दिखाई कि छात्र ने फिजिक्स की कॉपी को अलग-अलग गानों से भर दिया है। छात्र की यह हरकत देखकर टीचर भी गुस्सा हो गए और फिर फटकार लगाते हुए कहा कि कैसे उनके माता-पिता इस छात्र से परेशान होंगे।

यहां देखें वीडियो


आपको बता दें कि इस वीडियो को खुद सिंगर अली जफर ने ट्विटर पर @AliZafarsays अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो को 68 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को 2100 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। यह वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा “वाट तो आइंस्टीन ने लगा दी है फिजिक्स की, न्यूटन बेचारा बदनाम हो गया।” इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।