Site icon NamanBharat

फेल होने के डर से छात्र ने टीचर को पेपर में लिखा नोट, कहा- ‘आपको परिवार और बेटे की कसम मुझे 28 नंबर दे दो’

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जो लोगों को हैरान करता है. पिछले कुछ समय पर तो सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे विद्यार्थियों के परीक्षा की कॉपी की फोटोस वायरल हो रहे हैं जो उन पर कुछ न कुछ ऐसा लिख रहे हैं जिन्हें देखने के बाद टीचर के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी ज्यादा हैरान है. जहां कुछ विद्यार्थी पन्नों के बीच में पैसे छोड़ देते हैं तो वहीं कुछ इमोशनल नोट लिख टीचर को भावुक करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है उसमें तो विद्यार्थी ने टीचर के परिवार वालों को भी बीच में घुसा लिया है.

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक विद्यार्थी के परीक्षा की कॉपी की फोटोज बड़ी तेजी से वायरल हो रही है इस फोटो में विद्यार्थी ने टीचर के परिवार वालों को भी बीच में घसीट लिया है. गौरतलब है कि इस छात्र ने टीचर के बच्चे को उसकी कसम देकर निवेदन किया है कि उसको बस पास होने जितने नंबर दे दे. है बता दे की अब जिस कॉपी में विद्यार्थी ने यह लिखा है वह कॉफी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों का विषय बनी हुई है.

विद्यार्थी लास्ट पन्ने पर लिखी ऐसी बात

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर इससे पहले भी इस तरह की कई एग्जाम शीट्स की फोटोस वायरल हो चुकी है लेकिन यह सबसे अलग है. इसको देखने के बाद कॉपी को जांचने वाला टीचर भी खुद काफी ज्यादा हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही इस आंसर शीट की फोटो देखने के बाद आप खुद भी काफी कन्फ्यूज हो जाएंगे की सिचुएशन में टीचर को क्या करना चाहिए. ऐसा कि आप वायरल हो रही तस्वीर में देख सकते हैं कि सभी सवालों का जवाब देने के बाद कॉपी के आखिरी पन्ने पर विद्यार्थी लिखता है कि थैंक्स और इसी के साथ वह आंसर शीट पर दो इमोजी बनाता है एक दिल और एक स्माइली का.

गौरतलब है कि इस आंसर शीट पर विद्यार्थी आगे लिखता है कि, ‘आप को आप के परिवार वालों की कसम आपके बेटे की कसम बस मुझे पास होने के लिए 28 नंबर दे दीजिए.’ परीक्षा की कॉपी पर यह लिखने के बाद ही छात्र को पूरी उम्मीद थी कि कॉपी की जांच करने वाला टीचर इसकी मदद करेगा लेकिन इन दिनों यह तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. बता दे कि परीक्षा सीट पर इस तरह की बातें लिखने के बाद स्टूडेंट यह पूरी उम्मीद लगाता है कि उसका अध्यापक उसकी मदद करेगा लेकिन आज के दौर में ऐसा होना असंभव है इसकी बजाय सोशल मीडिया पर स्टूडेंट द्वारा लिखी गई ऐसे बातें खूब वायरल हो जाती है. परीक्षा के समय विद्यार्थियों में यह डर होता है कि क्या पता उनके सवाल सही होंगे या गलत जिसके चलते वह छात्र इस तरह की हरकतें कर देते हैं.

 

Exit mobile version