14 साल में शादी करके 18 तक बनी माँ, लेकिन फिर भी नही मानी हार और बन गई IPS अफ़सर

सभी जानते हैं हमारे देश में आज भी कई स्थानों पर लड़कियाँ की छोटी उम्र में शादी कर दी जाती है. उनके सपनों को विवाह की अग्नि में जलाकर खत्म कर दिया जाता है. लेकिन आज हम एक ऐसी महिला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ पर उन्होंने अपने दम पर अपने जीवन को बदल दिया है और शादी के बाद IPS ऑफिसर बन गई चलिए बताते हैं इनकी कामयाबी की कहानी.

कैसे आया IPS बनने का ख्याल?

दरअसल तमिलनाडु की रहने वाली एन. अंबिका जब केवल 14 साल की थीं, तभी उनकी शादी हो गई. पहले तो वे अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी जी रही थीं. अंबिका के पति एक पुलिस हवलदार थे. एक बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब अम्बिका अपने पति के साथ परेड देखने गईं तो उन्होंने उनके पति को उच्च अधिकारियों को सलाम करते देखा, जिससे उन्हें अजीब लगा. फिर उन्होंने अपने पति से पूछा की आख़िर वे कौन थे और आप उन्हें सलाम क्यों कर रहे थे? तब उनके पति ने बताया कि वे IPS ऑफिसर थे. IPS ऑफिसर बनने के लिए बहुत मुश्किल एग्जाम पास करना होता है. पति की यह बात सुनकर अंबिका ने तय कर लिया कि चाहे जो भी हो वे इस एग्जाम को पास करेंगी और IPS बनेंगी.

18 साल की उम्र में 2 बेटियों की माँ बन गई थी

बता दें एन. अंबिका की 14 साल में शादी होने से उनकी पढ़ाई भी छूट गयी. 18 साल की आयु में वे दो बेटियों की माँ बन गईं. फिर भी उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके IPS अधिकारी बनने का फैसला कर लिया था. हालाँकि वे 10वीं पास भी नहीं थी. उन पर घर गृहस्थी की जिम्मेदारी थी इसलिए वे स्कूल भी नहीं जा सकती थी.

डिस्टेंस लर्निंग से किया ग्रेजुएशन

हालाँकि एन. अंबिका 10वीं कक्षा पास नहीं थीं लेकिन उन्होंने इस परेशानी का भी हल खोजा उन्होंने एक प्राइवेट कोचिंग से 10वीं का एग्जाम दिया और डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन किया. यह सब उनके लिए मुश्किल अवश्य था, पर उन्होंने फ़ैसला कर लिया था कि वे केवल इस एग्जाम में बैठेंगी ही नहीं, बल्कि इसमें सफल होगी. इसके बाद अंबिका ने तय किया कि वे चेन्नई में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करें. उनके पति ने भी उनका सपोर्ट किया. बच्चों से दूर रहना एक माँ के लिए आसान नहीं है, पर उन्होंने यह कर दिखाया.

3 बार फेल हुईं पर हारी नहीं

वहीं एन. अंबिका को सिविल सेवा की परीक्षा पास करने में बहुत ज़्यादा समय लगा. उन्होंने IPS बनने के लिए 3 बार upsc की परीक्षा दी पर वे लगातार तीन बार फेल हुई. परीक्षा पास न कर पाने के कारण से उनके पति ने भी उन्हें वापस घर लौटने को कह दिया, पर अम्बिका अभी हारी नहीं, वे एक अंतिम प्रयास देना चाहती थी उन्होंने अपने पति से अंतिम बार परीक्षा देने के बारे में कह कर वे तैयारी करने लगी. अंबिका चौथी और आखिरी बार UPSC परीक्षा में इनकी मेहनत रंग लायी और वर्ष 2008 में यह एग्जाम पास करके आईपीएस बनकर ही घर वापस लौटी.