मशहूर पत्रकार सुधीर चौधरी ने दिया ‘जी न्यूज़’ को इस्तीफा, सोशल मीडिया पर फैंस हुए निराश

ज़ी टीवी न्यूज़ चैनल के जाने-माने एंकर सुधीर चौधरी ने सीईओ और editor-in-chief पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके चलते इन दिनों यह पत्रकार खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. तकरीबन पिछले 10 सालों से जी न्यूज से जुड़े हुए इस वरिष्ठ पत्रकार ने 1 जुलाई को इस चैनल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बता दें कि यह पत्रकार सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव थे अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात की जाए तो ट्विटर पर उनके फैंस की संख्या 71 लाख है. वही फेसबुक पर तकरीबन 27 लाख और इंस्टाग्राम पर 7 लाख के आसपास इनकी फैन फॉलोइंग है. लाखों में फैन फॉलोइंग रखने वाले सुधीर चौधरी के इस्तीफे की खबर ने सोशल मीडिया पर चारों तरफ तहलका मचा रखा है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार के इस्तीफे की बात सुनकर जहां उनके चाहने वाले काफी ज्यादा दुखी है तो वही उनके आलोचक सुधीर चौधरी के बारे में तरह-तरह की टिप्पणियां करते दिखाई दे रही है. हालांकि ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने पत्रकार को उनके आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी है. बता दे सुधीर चौधरी जी न्यूज के जाने-माने पत्रकार हुआ करते थे और यह अपने शो डीएनए के लिए जाने जाते थे.

गौरतलब है कि अब सुधीर चौधरी के चैनल को अलविदा कह देने के बाद उनके चाहने वाले ट्विटर पर लिख रहे हैं कि वह प्रोग्राम डीएनए में उनको काफी ज्यादा मिस करेंगे. वही ज़ी न्यूज़ के पूर्व सीईओ भी अपने कई फैंस और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त कर रहे हैं. बता दे सुधीर चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए  कई वीडियो शेयर कर शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए लिखा है कि, ‘जल्द मिलेंगे अलविदा.’ पत्रकार द्वारा लिए गए उनके इस्तीफे के फैसले से उनके कई चाहने वाले काफी मायूस हैं.

बता दें कि सुधीर चौधरी के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाने शुरू हो गए हैं. जहां कुछ सोशल मीडिया लिख रहे है कि सुधीर चौधरी जल्दी अपना एक अलग नया न्यूज़ चैनल लेकर आने वाली है. तो वहीं कुछ अन्य का कहना है कि जल्द ही यह दमदार पत्रकार किसी अन्य न्यूज़ चैनल में दिखाई देंगे. हालांकि वरिष्ठ पत्रकार की तरफ से इस तरह कि कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. गौरतलब है कि पिछले कई सालों से जिस टीवी प्रोग्राम डीएनए को वह होस्ट करते नजर आ रहे थे बीते कुछ समय से वह उस प्रोग्राम से दूरियां बनाते हुए दिखाई दे रहे थे. इस प्रोग्राम को ज़ी टीवी के दूसरे एंकर आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे थे. सुधीर चौधरी के फैंस तभी से अपने चहेते पत्रकार को लेकर थोड़े परेशान थे लेकिन पत्रकार के इस्तीफे ने उनके फैंस के दिलों को तोड़ दिया है.

बता दे कि इन दिनों यह वरिष्ठ पत्रकार पहाड़ों पर शेयर कर रही है जिसके कुछ तस्वीरें सुधीर चौधरी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए से शेयर की है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि पहाड़ों में मैं भी पहाड़ की तरह सोच रहा हूं. सुधीर चौधरी द्वारा किए गए उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि आफ्टर ने अपने टि्वटर बायो में एक्स चीफ एडिटर और सीईओ लिख दिया है.