सुगंधा मिश्रा ने शादी के बाद शेयर किया दुल्हे संकेत का भांगड़ा Video, जमकर नाचते दिखे मियां-बीवी

शादी जीवन का अहम हिस्सा होता है. हर कोई एक उम्र पर आने पर शादी कर लेता. कुछ लोग किसी वजह से शादी नहीं करते. लेकिन ऐसा होता है लगभग सभी शादी करना चाहते हैं. हर कोई किसी जीवनसाथी का साथ चाहता है. बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी हम अक्सर ही किसी न किसी की शादी की खबर सुनते ही रहते हैं. सेलीब्रिटी होने के नाते ये मीडिया व सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. आपको बता दें कि अभी कुछ ही समय एक टीवी स्टार ने शादी रचाई है. जिसकी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. चलिए आज हम भी आपको उस टीवी कलाकार के बारे में बताते हैं.

आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो में काम करने वाली व इससे लेकर टीवी के कई अन्य कॉमेडी शोज में काम कर चुकी कॉमेडियन्‍स की फेमस जोड़ी सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले अब शादी के बंधन में बंध कर एक हो गए हैं. सुगंधा और संकेत ने जलंधर में 26 अप्रैल को शादी रचा ली है. अब इस शादी का एक वीडियो इन दोनों ने पोस्ट कर दिया है, दरअसल ज‍िसमें पंजाबी ढोल की थाप पर मराठी दूल्‍हा संकेत भांगड़ा करता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि इस जोड़ी के फैंस को इन दोनों का ये वीडियो काफी भा रहा है. फैन्स काफी खुश भी है.

दरअसल ये वीडियो सुगंधा और संकेत की हल्‍दी सेरेमनी का बना हुआ है. वीड‍ियो में सुगंधा पीले रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जबकि संकेत ने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है. सुगंधा ने फूलों से बनी जूलरी भी पहनी हुई है. दोनों वीडियो में भागड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. जलंधर में संपन्न हुई इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्‍य ही शामिल हो पाए थे, तो ऐसे में संकेत ने अपने दोस्‍तों को काफी म‍िस भी किया था. कोरोना वायरस के चलते भी इस तरह की समस्या हो रही है कि कम लोगों के बीच ही शादी की जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ??.?????? ??????? (@drrrsanket)

गौरतलब है कि बीते दिनों हुए एक इंटरव्यू के दौरान सुगंधा मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने अपनी शादी की सारी खरीदारी ऑनलाइन पूरी कर ली है. शादी के लिए उन्होंने दिसंबर से ही सारी तैयारी शुरू कर दी थी. और उन्होंने बताया था कि सुगंधा की शादी जलंधर में एक प्राइवेट सेरेमनी होने वाली है, जिसमें सिर्फ 20 लोग ही शामिल होने वाला है. साथ ही उन्होंने बताया था कि, वह हमेशा से 10 किलो का लहंगा पहनना चाह रही थी. मैं भले ही ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली हूँ लेकिन 10 किलो का ही लहंगा पहने वाली हूँ. आपको बता दें कि दोनों की शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर काफी हो रहे है. लोग इन्हें बधाई भी दे रहे है.