Site icon NamanBharat

मोहनलाल-सुनील शेट्टी की फिल्म Marakkar ने रचा इतिहास, रिलीज होते ही हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल, इतनी हुई पहले दिन कमाई

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है परंतु काफी लंबे समय से सुनील शेट्टी फिल्मी दुनिया से दूर थे परंतु अब एक बार फिर से उन्होंने फिल्मी दुनिया में वापसी कर ली है। जी हां, सुनील शेट्टी ने काफी लंबे समय के बाद साउथ की फिल्म “मरक्कड द लायन ऑफ द अरेबियन सी” (Marakkar: Lion of the Arabian Sea) से धमाकेदार वापसी की है।

साउथ फिल्म “Marakkar” को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने काफी इंतजार किया है और आखिर में यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य अभिनेता के रूप में हैं। वहीं बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुनील शेट्टी भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। सुनील शेट्टी और मोहनलाल के अलावा मंजू वरियर, अर्जुन सरजा भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म क्रिटिक्स तक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच इस फिल्म को लेकर मेकर्स का ऐसा दावा है कि फिल्म एडवांस बुकिंग के माध्यम से ही 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन शानदार कलेक्शन करके रिकॉर्ड बनाया है।

अगर हम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देखें तो मेकर्स के द्वारा ऐसा दावा किया गया है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग के माध्यम से 100 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। इस बात का अंदाजा हम इसी से लगा सकते हैं कि बिना रिलीज हुए हैं यह फिल्म 100 करोड़ रूपए के क्लब में पहुंच गई है। इस फिल्म के निर्माता प्रियदर्शनी हैं। फिल्म का निर्माण एंटोनी पेरम्बावूर के द्वारा किया गया है।

यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म को लेकर इस फिल्म के लीड हीरो मोहनलाल ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह बताया है कि मरक्कड़ दुनिया भर में 4100 स्क्रींस पर रिलीज की जाएगी। 16000 शो रोज दिखाए जाएंगे। इसके साथ ही पोस्टर पर यह भी दावा किया गया है कि यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के माध्यम से 100 करोड़ क्लब में प्रवेश की है।

अगर हम इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स के द्वारा ऐसा दावा किया गया है कि फिल्म का ओपनिंग डे बेहद शानदार रहा है। ये फिल्म 2 दिसंबर गुरुवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने पहले ही दिन 15 करोड़ की तगड़ी कमाई की।

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने केवल केरल राज्य से लगभग 7 से 8 करोड रुपए की जबरदस्त कमाई की है और शेष भारत के 4 से 6 करोड रुपए और विदेशी बाजार से 3.5 से 5 करोड़ का व्यापार इस फिल्म में किया है। अगर हम अब फिल्म की एडवांस बुकिंग से लेकर अब तक की कमाई के बारे में बात करें तो 115 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

बताते चलें कि “मरक्कड द लायन ऑफ द अरेबियन सी” फिल्म मूवी चीफ मोहम्मद उर्फ कुंजलि मरक्कड़ की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म की कहानी 17वीं सदी के कोझिकोड़ से जुड़ी हुई है। इस फिल्म में मोहनलाल कुंडली मरक्कड़ के किरदार में नजर आएंगे, जो कालीकट राजवंश के समुद्री बेड़े के एडमिरल थे। वहीं अगर हम बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बात करें तो वह इस फिल्म में योद्धा का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

Exit mobile version