सकीना की आंखों में डूबे दिखे तारा सिंह, तस्वीर देख फैंस ने कहा इस बार पाकिस्तान उजाड़ देना

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी फिल्म गदर2 को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। सनी देओल के साथ ही अभिनेत्री अमीषा पटेल भी इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। इसी बीच वैलेंटाइन डे के मौके पर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक बेहद शानदार पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सनी देओल सकीना की आंखों के समंदर में डूब रहे हैं। सनी देओल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, क्या आप तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी को एक बार फिर से देखने के लिए तैयार है ? इसके साथ ही उन्होंने ग़दर फिल्म से जुड़े हुए टैग भी इस्तेमाल किए हैं।

आपको बता दें कि अब सनी की इस पोस्ट पर उनके फेन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं । इसके साथ ही कुछ ने तो गदर टू के ट्रेलर को लेकर सवाल कर दिए हैं कि यह कब आ रहा है। गौरतलब है कि पूरे 12 वर्ष बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का सीक्वल लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं। जबसे इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा हुई है तभी से गदर फिल्म के फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है। अब लोग फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित है। सनी देओल द्वारा शेयर इस फोटो को देखकर उनके एक फेंन ने लिखा है, “‘ग़दर’ एक लोती प्रेम कहानी है जिसका हम इंतजार कर रहे हैं।” वहीं एक अन्य नेटिजन ने लिखा है बॉलीवुड का बाप फिल्म गदर2। एक अन्य ने लिखा- इस बार तो पाकिस्तान को ही उखाड़ देना। इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा- जाट एक बार फिर पाकिस्तान को धोएगा, नीचोड़ेगा और फिर सुखा देगा फटकार कर। वही इन सब के बीच एक ने मासूमियत से लिखा- सनी पाजी अबकी बार हैंडपंप मत उखाड़ना, पाकिस्तान वैसे ही पानी की समस्या से जूझ रहा है। एक यूज़र ने लिखा- इस बार तो गदर-2 गदर मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर। इसी तरह एक ने लिखा- गदर जिंदाबाद तो दूसरे ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद। एक ने तो फिल्म का पहला पार्ट पहले रिलीज करने की गुजारिश कर डाली।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 इसी वर्ष 11 अगस्त को सिनेमाघरों में उतर जाएगी। फिल्म में इस बार भी लोगों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि गदर के दूसरे पार्ट गदर2 को 100 करोड़ रूपये के बजट में मनाया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में काम करने के लिए सनी देओल ने ₹5 करोड़ फीस ली है। गौरतलब है कि गदर2 में इस बार हमें कुछ चेहरे नहीं देखने को मिलेंगे। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सकीना उर्फ़ अमीषा पटेल के पिता का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी का। अमरीश पुरी ने ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म में सकीना के पिता अशरफ अली का किरदार अदा किया था। आपको बता दें कि वर्ष 2005 में बीमारी की वजह से अमरीश पुरी हम सभी को छोड़कर चल बसे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में ओमपुरी भी नजर नहीं आएंगे।