“गदर 2” की शूटिंग के लिए इस कॉलेज को बनाया पाकिस्तान, सनी देओल ने किया शूट का क्लाइमैक्स

साल 2001 में आई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “ग़दर” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और अब ग़दर एक प्रेम कथा के सालों बाद इसके सीक्वल “गदर 2” की भी शूटिंग चल रही है।

बता दें यह ग़दर एक प्रेम कथा के आगे की कहानी होगी। ग़दर 2 में अमीषा पटेल भी नजर आएंगी, जो सकीना का रोल निभाएंगी। ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी हैं, जो सनी देओल यानी तारा सिंह के बेटे जीते का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

लखनऊ में चल रही है ‘गदर 2’ की शूटिंग

आपको बता दें कि फिल्म “गदर 2” की शूटिंग में इस समय के दौरान सनी देओल काफी व्यस्त चल रहे हैं। मेकर्स सीक्वल को पहले पार्ट की तरह ही ब्लॉकबस्टर बनाने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए तो खूब जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। लखनऊ में इस समय “गदर 2” की शूटिंग चल रही है, जहां पर सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के बीच क्लाइमैक्स शूट किया जा रहा है।

लखनऊ के La Martiniere College को इस सीन को फिल्माने के लिए लड़ाई का अखाड़ा बना दिया जा चुका है। इस कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग Constantia को “गदर 2” में पाकिस्तानी आर्मी का हेड क्वार्टर बना दिया गया और उस पर पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया है। खाकी रंग में भी सेना की जीपों को रंगा गया है। जूनियर आर्टिस्ट कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए हुए घूम रहे हैं। कुल मिलाकर फिल्म के सेट को लाहौर जैसा फील लगे ऐसा तैयार किया गया है।

शूटिंग हो रही है इस सीन की

आपको बता दें कि “गदर 2” का जो सीन इन दिनों शूट किया जा रहा है उसके अनुसार, इसमें सनी देओल का बेटा जीते यानी उत्कर्ष शर्मा अपनी प्रेमिका को लाने पाकिस्तान गया है लेकिन वहां पर पाकिस्तानी सेना उसे पकड़ लेती है। इसके बाद जीते को मारने के लिए तोप के मुंह के आगे बांध दिया जाता है। एक हिंदुस्तानी शख्स यानि जीते को मौत की सजा देखने के लिए वहां पर काफी भीड़ लग जाती है। इस बीच कोई कहता है कि जीते की आखिरी इच्छा पूरी की जानी चाहिए। इस पर जीते कहता है कि वह एक बार अपने पिता (तारा सिंह) से मिलना चाहता है।

होती है सनी देओल की एंट्री

इसके बाद शूटिंग में तारा सिंह यानी सनी देओल की एंट्री होती है और वह अपने बेटे को वहां से सुरक्षित निकालते हैं। इसी सीन को यहां शूट किया जा रहा है। आपको बता कर दें कि पाकिस्तानी आर्मी के जनरल का रोल मनीष वाधवा निभाते हुए नजर आएंगे। वह फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं।

सनी देओल “गदर 2” में भी उखाड़ेंगे हैंडपंप

गदर 2 मूवी में सनी देओल फिर से हैंडपंप उखाड़ते हुए नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि सनी देओल सीक्वल में भी हैंडपंप उखाड़ने जैसा एक सीन दोबारा करेंगे। यह सीन सीक्वल के सबसे पावरफुल सीन में से एक बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि “गदर 2” के सेट पर हाल ही में जूनियर कलाकारों के द्वारा हंगामा मचा दिया गया था, जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ। वीडियो में जूनियर कलाकार डायरेक्टर अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिखे। उनका यह कहना था कि कुछ भी खाने-पीने के लिए शूटिंग कर रहे जूनियर कलाकारों को नहीं दिया गया था और उनका शोषण किया जा रहा है।