अपने सौतेले भाई सनी देओल से 26 साल छोटी है ईशा देओल ,केवल एक बार ही गयी है उनके घर ,जाने कैसा है भाई बहन के बीच का रिश्ता

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र देओल अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रहे हैं| अभिनेता धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी रही है और जैसा कि हम सभी धर्मेंद्र के बारे में जानते हैं कि इन्होंने अपनी जिंदगी में अब तक दो शादियां रचाई है जिसमें से इनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और दूसरी पत्नी का नाम हेमा मालिनी है|

बता दे धर्मेंद्र ने पहली शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही प्रकाश कौर के साथ कर ली थी और इस शादी से धर्मेंद्र 4 बच्चों के पिता बने जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता देओल है |वही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद धर्मेंद्र ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया और वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए|

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में वैसे तो कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है परंतु इनकी जोड़ी सबसे ज्यादा ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ जमी थी और वही शादीशुदा होने के बावजूद भी धर्मेंद्र का दिल हेमा मालिनी पर आ गया था और हेमा मालिनी भी अभिनेता धर्मेंद्र से बेहद प्यार करने लगी थी|

हेमा मालिनी से शादी रचाने के लिए धर्मेंद्र ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी रचा ली | इस शादी से धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हुई| वही हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाने के बावजूद भी आज तक धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया है| धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियां और 6 बच्चों के साथ बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं|

धर्मेंद्र अपनी दोनों शादियों से 6 बच्चों के पिता बने हैं जिसमें से उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल का ईशा देओल और अहाना देओल से सौतेले भाई बहन का रिश्ता है| आपको बता दें ईशा देओल उम्र में अपने भाई सनी देओल से 26 साल छोटी है | आपको जानकर हैरानी होगी ईशा देओल अपने सौतेले भाई सनी देओल के घर केवल एक बार ही गई है जिसके पीछे की वजह आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं|

दरअसल धर्मेंद्र का दोनों परिवार मुंबई में ही रहता है लेकिन अलग-अलग घरों में और जहां धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर अपने बच्चों के साथ मुंबई के जुहू स्थित रेजिडेंस में रहती है तो वही हेमा मालिनी उनके घर से केवल 5 मिनट की दूरी पर स्थित घर में रहती है| धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों के घर के बीच दूरी तो बहुत कम है परंतु इन दोनों परिवार का एक दूसरे के घर आना जाना बिल्कुल भी ना के बराबर है|

बता दे ईशा देओल साल 2015 में अपने चाचा का हाल-चाल देने के लिए सिर्फ एक बार सनी देओल के घर गई थी और उस दौरान ईशा देओल ने अपनी स्टेप मदर प्रकाश कौर के साथ भी मुलाकात की थी और इसके बाद ईशा देओल आज तक अपने भाई सनी देओल के घर नहीं गयी | वही ईशा देओल की शादी में भी सनी देओल का परिवार नजर नहीं आया था |

उनकी शादी में सभी रस्में उनके कजिन ब्रदर अभय देओल ने निभाया था|इस तरह से अगर देखा जाये तो लगता है की सनी देओल और ईशा देओल के परिवार के बीच रिश्ते मधुर नहीं है बता दे सनी देओल भले ही अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी के घर कभी ना गए हो परंतु पॉलिटिक्स में यह दोनों एक ही पार्टी में शामिल हुए हैं|