Video: 2 साल के मासूम के लिए डिलीवरी ब्वॉय बना फरिश्ता, 12वीं मंजिल से गिरी बच्ची को कैच कर बचा ली जान

जीवन भगवान का दिया हुआ अनमोल तोहफा है। अगर भगवान ने जिंदगी दी है तो वह मुसीबत में जिंदगी को बचाने के लिए कोई ना कोई फरिश्ता जरूर भेज देता है। दरअसल, वियतनाम के हनोई में एक डिलीवरी बॉय एक बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर सामने आया है। जी हां, डिलीवरी ब्वॉय ने एक बच्ची की जान बचाई है। दरअसल, 12वीं मंजिल से एक 2 साल की बच्ची नीचे गिर गई। तब सही समय पर डिलीवरी ब्वॉय ने इस बच्ची को कैच कर लिया और उसकी जान बचाई। यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई।

आपको बता दें कि डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी जान पर खेलकर 2 साल की बच्ची को नया जीवन प्रदान किया है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि 12वीं मंजिल की बालकनी पर एक बच्ची फंस गई थी और वहां से वह बच्ची नीचे गिर गई। तब तुरंत ही डिलीवरी ब्वॉय ने लपक कर उस बच्ची को कैच करके अपनी गोद में ले लिया। सोशल मीडिया पर इस डिलीवरी ब्वॉय की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मासूम बच्ची की जान बचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय को लोग फरिश्ता बता रहे हैं तो कुछ लोग सुपरहीरो के नाम से बुला रहे हैं।

जैसा कि आप लोग इस घटना का वीडियो देख सकते हैं। यह वीडियो देखने के बाद ज्यादातर सभी लोगों की सांसें थम सी गईं। इस वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक बच्ची 12वीं मंजिल की बालकनी पर लगी रेलिंग को पार कर किनारे पर आ गई है। इस वीडियो में एक महिला जोर-जोर से चिल्ला रही है। इस बच्ची का हाथ अचानक ही छुट जाता है और वह नीचे गिर जाती है। यह बच्ची बहुत नसीबवाली है कि नीचे खड़े डिलीवरी ब्वॉय जिसका नाम न्गुयेन नागॉस है, वह बच्ची को कैच कर लेता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहां के स्थानीय लोगों का ऐसा बताना है कि अगर डिलीवरी ब्वॉय सही समय पर बच्ची को कैच नहीं करता तो उस बच्ची की जान चली जाती। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि बच्ची को कुछ चोटें भी आई हैं। उसके हाथ और पैर की हड्डी पर चोट लगी है। वहीं डिलीवरी ब्वॉय को भी कुछ मामूली सी चोट आई है। 164 फीट की ऊंचाई से गिरी इस बच्ची की जिंदगी बचाने के बाद डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया, अखबारों और स्थानीय लोग इस डिलीवरी बॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सभी लोग इसके प्रयासों की सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं। लोग उसे सुपरहीरो, भगवान, फरिश्ता जैसे नामों से बुला रहे हैं।

डिलीवरी ब्वॉय न्गुयेन नागॉस का ऐसा बताना है कि “खुशकिस्मती से बच्ची मेरी गोद में आकर गिरी।” इस घटना के बाद तुरंत ही बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया गया। फिलहाल में रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि बच्ची को डॉक्टरों ने पूरी तरह से स्वस्थ घोषित किया है। उधर बच्ची की जान बचाने वाले न्गुयेन नागॉस की बहादुरी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।