थानेदार पद से बर्खास्त इस शख्स ने कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ाई धज्जियां, 800 मेहमान बुलवा कर दिए बेटी को सवा करोड़ रूपये कैश

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं दहेज लेना और देना दोनों ही कानून की नजर में पूरी तरह से अपराध है लेकिन राजस्थान के भरतपुर जिले के उज्जैन में 2 दिन पहले बर्खास्त थानेदार ने अपनी बेटी की शादी में एक करोड़ 15 लाख 101 रूपये दहेज में दिया. यही नहीं बर्खास्त थानेदार ने अलग से ₹100000 वर पक्ष को दिया और प्रत्येक बराती को ₹511 भेंट स्वरूप दिए. इस शादी में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना, उनके पुत्र और प्रधान हिमांशु अवाना, पूर्व विधायक घनश्याम मेहर सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए और यह शादी कोरोनावायरस गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दी. इस भव्य शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स शादी में दी जाने वाली रकम की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहा है और उसके सामने 500- 500 के नोटो गाड़ियां पड़ी हुई है. दूल्हा दीपक राज्य आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर है.

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि बर्खास्त थानेदार अर्जुन सिंह ने अपनी बेटी दिव्या की शादी 23 जनवरी करौली निवासी दीपक के साथ संपन्न करवाई. इस शादी को कराते समय कानून से लेकर करोना गाइडलाइंस तक सब को ताक पर रख दिया गया. करोना गाइडलाइंस के चलते हुए भी इस शादी में 800 लोगों को बुलाया गया. जानकारी के लिए बता दे थानेदार अर्जुन को 2020 में 2 लाख रूपये रिश्वत ना देने के कारण मारपीट करने के कारण सस्पेंड किया गया था. अर्जुन करीब 30 साल से उज्जैन कस्बे में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं. इतना ही नहीं उज्जैन में उनके दो आलीशान मकान भी हैं. एक मकान में बैंकों को किराए पर दिया हुआ और दूसरे मकान में वह खुद रहते हैं. कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार शादी में केवल 100 लोग शामिल हो सकते हैं. लेकिन अर्जुन सिंह की बेटी की शादी में 800 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे और वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि यह लोग ना मास्को ना सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए नजर आ रहे हैं.

जिला कलेक्टर आलोक रंजन का कहना है कि जैसे ही या वीडियो वायरल हुई है वैसे ही मंडल के अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. अगर यह शादी कोरोनावायरस का उल्लंघन करने के बाद संपन्न हुई है तो इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस देवेन्द्र बिश्नोई का कहना है. कानूनी प्रशिक्षण कराया जा रहा है जानकारी के लिए बता दे अर्जुन सिंह को साल 2019 में लीलावती पुलिस चौकी से बर्खास्त किया गया था. उसने ₹200000 रिश्वत ना मिलने पर फिरोजाबाद निवासी अनिल संघ के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद उन्हें थानेदार पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

सोमवार को करो ना कि संशोधित गाइडलाइंस को लागू किया गया था गाइडलाइंस के अनुसार सोमवार को की जाने वाली शादी में 100 लोग शामिल हो सकते हैं हालांकि बैंड वालों को इन 100 लोगों से अलग रखा गया था. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू का भी ऐलान किया गया था विकेट कर्फ्यू रविवार सुबह 5:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5:00 बजे तक किया गया था हालांकि पहले यह विकेट कर्फ्यू गांव में भी लगाया गया था लेकिन अब यह केवल शहरों पर ही लागू है.