इरफान खान की पत्नी सुतापा का आया भावुक कर देने वाला बयान, कहा- वह आखिरी सांसे गिन रहे थे, बेहोश थे लेकिन आंसू बह रहे थे

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपने दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है। 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान, भारत में जन्मे इरफान खान की आज 55वीं बर्थ एनिवर्सरी है। भले ही इरफान खान आज हमारे बीच में नहीं रहे परंतु फैंस के दिलों में ताउम्र जिंदा रहेंगे। इरफान खान के निधन से ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस भी सदमे में आ गए थे।

इरफान खान ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दुनिया भर में अच्छी खासी पहचान बनाई है और आज भी उनके फैंस की संख्या लाखों-करोड़ों में हैं। भारत के अलावा दुनिया भर में भी इरफान खान के कई लाखों की संख्या में फैन मौजूद हैं। इरफान खान अपने उम्दा अभिनय के दम पर मशहूर अभिनेता बनने में सफल रहे। इनका नाम दुनिया के बेहतरीन कलाकारों में लिया जाता है।

इरफान खान अब इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर जा चुके हैं परंतु अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा फैंस के दिलों में रहेंगे। वैसे अभिनेता बहुत ही जल्द इस दुनिया को छोड़ कर चले गए, जिसकी वजह से हर किसी के लिए यह सदमे से कम नहीं था। इरफान खान के निधन के पश्चात उनकी पत्नी सुतापा सिकदार और बड़े बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर उनकी यादें शेयर करते रहते हैं, जो अभिनेता के हर फैंस के लिए काफी भावुक कर देने वाला पल रहता है।

इरफान खान की पत्नी सुतापा ने उन्हें याद करते हुए फेसबुक पर एक बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा था। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह बताया था कि उन्होंने इरफान खान की याद में रात की रानी का पौधा लगाया है। इरफान खान को इन फूलों की खुशबू बहुत पसंद थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि इरफान के निधन के एक रात पहले गाने गाकर सुनाएं थे। अब सुतापा ने उनके साथ की कई और यादों को शेयर किया है।

अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने कौन-कौन से गाने सुनाएं थे। सुतापा कहती हैं कि “झूला किने डाला रे, उमराव जान का अमरैया झूले मोरा सइयां लूं मैं बलइयां, लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो ना हो, आज जाने कि जिद ना करो… और रबींद्र संगीत। वह बेहोश थे लेकिन उनके आंसू बह रहे थे।”

आपको बता दें कि अपने दमदार अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना चुके अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ दिया था। अभिनेता करीब 2 साल तक कैंसर से जंग लड़ रहे थे परंतु आखिर में वह दुनिया को अलविदा कह गए। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने अंतिम सांस ली।

इरफान खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। इरफान खान अपने पीछे पत्नी सुतापा और दो बेटों को छोड़कर चले गए हैं। उनके बड़े बेटे का नाम बाबिल खान है, जो बहुत ही जल्द अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। बाबिल के पास इस समय के दौरान यशराज बैनर का प्रोजेक्ट “द रेलवे मेन” है। इतना ही नहीं बल्कि शूजित सरकार फिल्म भी उनके पास है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स के साथ ‘काला” भी उनके पास है।