सिलबट्टे बेचकर अपना घर चलाने वाली महिला संघर्ष कर बनी पुलिस इंस्पेक्टर ,वायरल स्टोरी का जाने सच

कहा जाता है की अगर इन्सान के मन  में  किसी काम को कर गुजरने का सच्चा इरादा हो तो दुनिया का कोई भी काम असंभव नहीं है और अगर इन्सान अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरे मन से और दृढ निश्चय से लक्ष्य को पाने के लिए जुट जाये तो पूरी कायनात उसका साथ देने में जुट जाती है और फिर उस लक्ष्य को हांसिल करने में चाहे जितनी भी कठिन से कठिन मुश्किलें क्यों न आये वो इन्सान कभी भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं होते जब तक उन्हें सफलता हांसिल नहीं होती और ऐसे ही लोग इस धरती पर इतिहास रच देते है |

आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ही महिला के संघर्ष की कहानी बताने जा रहे है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है तो आइये  जानते है |आपको बता दे ये कहानी है पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद्मशीला तिरपुडे की है जो की पत्थर के सिल बट्टे बेचकर अपना घर चलाती थी पर उनके सपने बहुत ऊँचे थे और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हांसिल करने के लिए दिन रात एक करके जुटी रही और MPAC में पास कर पुलिस उपनिरीक्षक बनीं और आज इनकी सफलता पर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है|

आपको बता दे पद्मशीला तिरपुडे की एक तस्वीर को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और साथ ही उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोगो को ये  सन्देश भी दिया है की परिस्थितियां कभी भी किसी के उड़ान को कभी नहीं रोक सकती  बस हौंसला बुलंद होना चाहिए  किस्मत भले ही आपके सिर पर कितने ही पत्थर क्यों न रखे पर उन पत्थरों से ही अपना रास्ता बनाने का हुनर होना चाहिए |

आपको बता दे सब-इंस्पेक्टर पद्मशीला तिरपुडे ने एक बातचीत में ये बताया की उनके इस संघर्ष में उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया है |उन्होंने बताया की शुरुआती दिनों में उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब थी पर इसके बावजूद भी उनके पति ने उनके शिक्षा में कभी भी कोई कमी आने नहीं दिया और उन्होंने बताया की वे अपने पति के साथ काफी मेहनत किया  करती थी और इसके साथ ही वे खाली समय में सिल बट्टे बेचकर कुछ पैसे और भी कमा लेती थी |उन्होंने बताया की दिन  रात मेहनत करने के बाद भी उन्होंने अपनी पढाई जरी रखा और तैयारी में जुटी रही |

कहा जाता है की परिश्रम का फल हमेशा ही मीठा होता है और ऐसा ही हुआ पद्मशीला तिरपुडे के साथ | पद्मशीला तिरपुडे  के जीवन के लाख मुसीबते आई ,आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा शारीरिक रूप से कड़ी मेहनत करनी पड़ी पर इन सबके बावजूद भी पद्मशीला तिरपुडे ने कभी हार नहीं मानी और वे संघर्ष करती रही उन्हें इस बात का भरोसा था की आज नहीं तो कल उन्हें सफलता हांसिल जरुर होगी और फिर पद्मशीला तिरपुडे ने अपनी  ग्रेजुएशन की डिग्री हांसिल की और फिर एमपीएसी क्लियर कर पुलिस उपनिरीक्षक बनीं।

साथ ही आपको बता दे की एक इंटरव्यू में पद्मशीला तिरपुडे ने बताया है की उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए काफी संघर्ष किया है पर वे कभी भी सिल बट्टे बेचने का काम नहीं करती थी और जो तस्वीर वायरल हो रही उसमे सिल बट्टे बेचने वाली औरत की शक्ल बिलकुल ही पद्मशीला तिरपुडे से मिलती जुलती है इस वजह से लोगो को थोडा कन्फ्यूजन हो गया है |वही सोशल मीडिया पर पद्मशीला तिरपुडे के हौंसले को हर कोई सलाम कर रहा है