आज हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये उपाय, हर मनोकामना पूरी करेंगे बजरंगबली

हिंदू मान्यताओं के अनुसार देखा जाए तो भगवान श्री राम जी के परम भक्त हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा की तिथि पर हुआ था। इस साल हनुमान जी का जन्मोत्सव 27 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को है। हनुमान जयंती पर बजरंगबली जी की विशेष पूजा आराधना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा की जाए तो इससे भगवान बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के जीवन के सारे संकट दूर कर देते हैं।

हनुमान जयंती का दिन बहुत ही विशेष माना जाता है। इस दिन अगर पूजा की जाए तो इससे व्यक्ति की कुंडली में चल रहे अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम हो जाता है। इसके अलावा अगर हनुमान जयंती पर कुछ उपाय किए जाए तो इससे मनुष्य के जीवन में जो भी परेशानियां चल रही हैं, उनसे बहुत जल्द छुटकारा मिल सकता है।

आपको बता दें कि महाबली हनुमान जी सूर्य पुत्र और भगवान शिव जी के अंशावतार हैं। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव है तो ऐसी स्थिति में उन लोगों को हनुमान जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा करनी चाहिए। इससे शनिदेव से जुड़ी हुई सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। हनुमान जी की आराधना से जीवन की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। इतना ही नहीं बल्कि भूत प्रेत बाधा, मरण आदि से पूर्णत: छुटकारा प्राप्त हो जाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हनुमान जयंती के कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिनको करने से आपको फायदा मिलेगा।

हनुमान जयंती पर करें ये उपाय

1. अगर किसी व्यक्ति के घर में लाख कोशिश करने के बावजूद भी बरकत नहीं हो पा रही है तो ऐसी स्थिति में हनुमान जी की आराधना करना विशेष फलदाई माना जाता है। आप अपने घर में हर तीसरे महीने हनुमान यज्ञ या साल में एक बार हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ जरूर करवाएं। इससे आपकी बहुत सी परेशानियों का समाधान हो जाएगा।

2. अगर आप चाहते हैं कि महाबली हनुमान जी आपसे प्रसन्न हो और आपकी मनोकामनाएं पूरी करें तो ऐसे में आप हनुमान जयंती पर बजरंगबली को चोला अर्पित करें।

3. आप हनुमान जयंती पर अपने घर के आस-पास किसी भी हनुमान मंदिर में जाएं और सरसों के तेल का दिया और बूंदी के लड्डू हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष रखकर हनुमान जी का पाठ कीजिए।

4. अगर लाख कोशिश करने के बावजूद भी बनते बनते कार्य बिगड़ रहे हैं तो ऐसे में आप बिगड़े हुए कामों में सफलता पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली जी को पान का पत्ता और लौंग अवश्य अर्पित कीजिए।

5. अगर आप हनुमान जयंती पर महाबली हनुमान जी को लाल गुलाब का फूल और माला अर्पित करते हैं तो इससे यह बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और मनचाहा फल प्रदान करते हैं।

6. अगर किसी व्यक्ति के जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियां चल रही हैं। हर संभव प्रयास करने के बावजूद भी आपको अपनी इस परेशानी से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो ऐसे में हनुमान जयंती के दिन पीपल के 11 पत्ते पर श्री राम का नाम लिख दीजिए। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पीपल के पत्ते कहीं से कटे-फटे नहीं होने चाहिए।