मजेदार जोक्स : दो सहेलियां टीना और मीना अरसे बाद मिली मीना- जब तेरा तलाक हुआ था तब तो…. एक ही बच्चा था…. अब तीन कैसे….?

जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और आजकल के इस भागदौड़  भरी जिन्दगी  में आदमी के जीवन में सुकून नहीं बचा और वही दुखी होने के तो हमे हजार कारण मिल जाते है पर खुश होने के लिए हमे कारण ढूंढना पड़ता है और वही देखा जाये तो किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

1.प्रेमिका – क्या तुम मुझसे प्यार करते हो…?
प्रेमी – हां…!
प्रेमिका – लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है।
प्रेमी – प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते..!

2.हमारे शरीर की संरचना इस प्रकार है कि
ना तो हम अपनी पीठ थपथपा सकते हैं…
और
ना ही खुद को लात मार सकते हैं…!
इसलिए हमारे जीवन में बीवी का होना जरूरी है…!

3.पप्पू – सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है…?
गप्पू – क्यों…?
पप्पू – ताकि कोई ये न कह सके कि
मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया…!

4.पप्पू की पत्नी (मौसम देखकर) – आज तो आंधी आएगी…!
पप्पू – 10 साल के तूफान झेल रहा हूं,
आंधी क्या बिगाड़ लेगी मेरा।
फिर हुई बेचारे पप्पू की जोरदार कुटाई…!

5.असली खगोलशास्त्री तो परिवार में ही होते हैं…!
एक मां- जो बचपन में चांद दिखाती थी।
दूसरे पापा- जो एक ही थप्पड़ में सारा ब्रह्माण्ड दिखा देते थे।
और
तीसरी पत्नी, जो दिन में तारे दिखाती है,
ये नासा वासा तो सब भ्रम है…!

6.आज का ब्रह्मज्ञान…
आज के जमाने में इश्क भी अगर किसी से करो,
तो आयुर्वेदिक वाला करो…!
अगर कोई फायदा न हो तो नुकसान भी कोई ना हो…!

7.एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा – मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं,
कहते हैं कि तुम ही सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहो।
दूसरी सहेली बोली – ये मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा…!
संता – भाई बरफी लाया हूं 10500 रुपये किलो…!

 

8.बंता – इतनी महंगी बरफी…?
संता – हां, एक किलो बरफी लेने गया था और
10 हजार का चालान कट गया, तो हो गया ना 10500 रुपये किलो…!

9.एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे…
फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे…
अब तो समय वो है, जब प्यार में लोग,
तोतले हो जाते हैं…!
‘अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया’…!

10.आदमी शादी से पहले ‘गर्मजोशी’ में…
शादी के बाद कुछ दिनों तक ‘मदहोशी’ में…और
उसके बाद का पूरा जीवन ‘खामोशी’ में रहता है…!

11.गप्पू – ‘राहों में उनसे मुलाकात हो गई,
जिससे डरते थे वही बात हो गई’
इस गाने का क्या मतलब है…?
पप्पू – इसका मतलब है कि
गायक का चालान कट गया…!

12,लॉटरी कंपनी से एक कॉल –
सर आप बैंकॉक की यात्रा के दो टिकट जीते हैं,
आप किसके साथ जाएंगे…?
पप्पू – मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा…!