हेलिकॉप्टर में बिठा कर नई दुल्हन को तालिबानी कमांडर लाया अपने घर, बदले में ससुर को भी दिए पूरे 12 लाख रूपये

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के एक तालिबानी कमांडर अपनी नई नवेली दुल्हन को सैना हेलीकॉप्टर में बिठाकर घर लाए हैं. इस कमांडो के बारे में एक खबर सोशल मीडिया पर यह भी फैल रही है कि इसमें अपनी पत्नी के पिता को दहेज के रूप में 12,00,000 अफगानी रुपए दिए हैं. मीडिया पर इन दिनों इस कमांडर से जुड़ी एक वीडियो को वायरल हो रही है जिसमें आप सेना के हेलीकॉप्टर को एक घर के पास उतरते हुए देख सकते हैं. इसी हेलीकॉप्टर में इस अफगानी फौजी की नई नवेली पत्नी को लेकर आया गया है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि जिस लड़की के साथ इस कमांडर ने शादी की है उस लड़की का नाम लोगर है और इस कमांडो की यह नई नवेली दुल्हन अफगानिस्तान के बरकी बराक जिले की रहने वाली है. हालांकि अफगानिस्तान के उप प्रवक्ता यूसुफ अहमदी ने इस वीडियो को केवल एक अफवाह का करार दिया है. तालिबान सरकार ने इस पूरी घटना के साथ उनके ऊपर लगे आरोपों का भी खंडन किया है. वीडियो के वायरल होने के कारण अफगानिस्तान सरकार को देश भर से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस अफगानी कमांडर द्वारा की गई इस हरकत को लोग जिरगा में सुप्रीम लीडर द्वारा दिए गए भाषण से बिल्कुल अलग बता रहे हैं.

दोबारा शादी ना करने का दिया था आदेश

बता दे कि तालिबान के मुखिया हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार द्वारा अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि वह एक से ज्यादा बार शादी ना करें क्योंकि यह ना तो जरूरी है और यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी महंगा भी पड़ता है. इसी के कारण इस अफगानी कमांडर के द्वारा की गई इस शादी की आलोचना की जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि अगर इस कमांडर ने दूसरी शादी की है तो उसने तालिबान सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया है.

तालिबान सरकार ने कई पत्नियां रखने पर लगाई थी रोक

गौरतलब है कि बीते साल सत्ता में आने से पहले तालिबान सरकार ने एक फरमान जारी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था. कि तालिबानी नेताओं और अधिकारियों को एक से ज्यादा पत्नी रखने की इजाजत नहीं है. कार्य फरमान जारी करते हुए तालिबान सरकार ने कहा था कि ऐसा करने से हमारे दुश्मनों को हमारी और अलोचना करने का मौका मिल जाता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक अन्य कारण यह भी था कि अफगानिस्तान के कुछ लोग दहेज को लेकर शिकायत कर रहे थे इतना ही नहीं दहेज देने के लिए वह अपने उच्च अधिकारियों से सहायता ले रहे थे. दहेज से जुड़ी भी कई तरह की शिकायतें मिलने के बाद तालिबान सरकार ने इस तरह के आदेश जारी किए थे.