30 सालों तक जिसने दिलाई रोटी, रिटायरमेंट के समय उस बस को पकड़ फूट-फूटकर रोया ड्राइवर, Video देख आंखें हो जाएंगी नम

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। परंतु कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों को भावुक भी कर देते हैं। हम सभी सोशल मीडिया के जरिए से ही उन चीजों को भी आसानी से देख पाते हैं, जो पहुंच से काफी दूर होते हैं। वैसे देखा जाए तो लोगों को पहचान और उनके कामकाज को इज्जत दिलाने में भी सोशल मीडिया का काफी योगदान रहा है।

वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के एक सरकारी बस के ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 30 साल बस चलाने के बाद रिटायरमेंट के समय भावुक होता हुआ नजर आ रहा है। कहा जाता है कि काम छोटा या बड़ा नहीं होता और मेहनत से कमाई हुई रोटी का स्वाद ही कुछ अलग होता है। लेकिन जिस काम से आपका सालों तक पेट भरा, वही काम आपसे दूर चला जाए, तो ऐसे में आंखों से आंसू छलक ही पड़ते हैं।

30 साल बस चलाई, अब हुए रिटायर

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें तमिलनाडु का एक बस ड्राइवर नौकरी के आखिरी दिन फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में ड्राइवर मुथुपंडी तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी हैं, जिन्होंने 30 साल से ज्यादा सालों तक उसी संगठन के लिए काम किया। जब उनके रिटायरमेंट का वक्त आया तो उन्होंने बस के प्रति अपना आभार और स्नेह व्यक्त किया, जो सालों से उनके जीवन का साथी बन गया था और रोजी-रोटी का इंतजाम करता रहा।