तारक मेहता से मशहूर ‘बाबू जी’ रियल लाइफ में हैं काफी स्टाइलिश, जुड़वा बच्चों के हैं बाप, देखें उनका लाइफस्टाइल

छोटे पर्दे यानी टीवी पर आने वाला फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा टीवी शो रहा है जो काफी समय से चलता आ रहा है. हालाँकि इस दौरान कितने ही सारे सीरियल आये और चले गए हैं लेकिन,ये टीवी सीरियल आज भी लोगो के बीच उतना ही फेमस और लोकप्रिय रहा है जितना पहले से था. यह शो हर कोई अपने पूरे परिवार के साथ देखत सकता है. दरअसल यह शो एक भरपूर मनोरंजन का पैक है. इस शो के सभी किरदारों को बहुत पसंद किया जाता रहा है. इस शो के बापू जी को लोगों द्वारा विशेष तौर पर पसंद किया जाता हैं.

आपको बता दें कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाते आ रहे हैं. लेकिन असल जीवन मे यह बहुत ही अच्छे पति और यंग हैं इंस्टा ग्राम पर इनके रोमेंटिक अंदाज को देखा जा सकता है. अमित अक्सर अपनी वाइफ के साथ फोटोज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है. अमित की पत्नी कृति बेहद ही खूबसूरत और प्यारी हैं और इन्हें देख कर कोई भी इन्हें फ़िल्म की हिरोइन बता देगा. वहीं आपको बता दें कि अमित के दो जुड़वा बेटे भी हैं और अपने जीवन मे यह अपने बच्चों के लिए एक बेस्ट पिता भी हैं.

हालाँकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा भी अमित भट्ट ने कई और धारावाहिक शोज में काम किया हुआ हैं. इन्होंने इससे पहले “खिचड़ी”,”यस बॉस”,” चुपके चुपके” जैसे और भी शोज में काम किया हुआ है. बता दें कि सलमान खान प्रोडक्शन में निर्मित फ़िल्म लव यात्री में भी अमित ने अहम किरदार निभाया हुआ है.

दरअसल सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकारों को अच्छी फीस दी जाती है. वही अगर बात बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट की कि जाए तो इन्हें एक एपिसोड के 70 से 80 हजार रुपए मिलते हैं. रील लाइफ में यह बुजुर्ग बापू जी का रोल निभा रहे हैं लेकिन असल जीवन मे यह कम उम्र के व्यक्ति हैं.

दिलचस्प बात यह है कि शो के चाचा जी यानी कि चम्पक लाल गढा टोयटा इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ी में घूमते हैं. इस कार की कीमत लगभग 23.2 करोड़ रुपए बताई जाती है. इन्होंने 16 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था. तब यह बतौर थियेटर आर्टिस्ट काम करते थे. आज हर कोई इन्हें पसंद करता है. यह जीरो हेटर्स वाले कलाकार हैं.