Site icon NamanBharat

सिद्धार्थ के बाद अब ‘तारक मेहता’ के नट्टू काका ने दुनिया को कहा अलविदा, एक्टर के निधन से तारक मेहता की टीम काफी मायूस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कईं सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाता हुआ और छाप छोड़ता चला आया है. इसके हर एक कलाकार को लोगों का भरपूर प्यार मिलता रहा है. लेकिन अब इस शो से जुडी एक बेहद दुखद ख़बर सामने आ रही है. दरअसल सबको हंसाने वाले नट्टू काका अब हमे हमेशा के लिए छोड़ कर जा चुके हैं. बता दें कि 77 वर्षीय नट्टू काका उर्फ़ घनश्याम नायक ने कैंसर से लड़ते हुए अब दम तोड़ दिया है. कुछ महीने पहले ही इसके लिए उनके दो ऑपरेशन भी हुए थे लेकिन अब तारक मेहता शो में वह कभी दोबारा नहीं नज़र आ पाएंगे.

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के जाने का गम अब तक फैन्स भूले भी नहीं थे ऐसे में घनश्याम जी का जाना सबको गहरा धक्का दे रहा है. अपने यूनिक अंदाज़ के लिए जाने जाते नट्टू काका का जन्म 12 मई 1944 में हुआ था. काफी समय से कैंसर जैसी घातक बिमारी से वह जूझते आ रहे थे ऐसे में उनके जाने से पूरी तारक मेहता की टीम मायूस हो चुकी है. निर्देशक असित कुमार मोदी ने घनश्याम नायक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम सब के प्यारे नट्टू काका अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. घनश्याम नायक यानी ‘तारक मेहता’ के नट्टू काका 77 साल की उम्र में भी काम के प्रति डेडिकेटेड थे और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते थे. जून महीने में उनकी बीमारी की खबर सामने आई थी. कुछ महीनों से वह कैंसर से पीड़ित थे और अपना इलाज करा रहे थे.

असित मोदी ने आगे लिखा कि ‘नट्टू जी को परम कृपालु भगवान अपने चरणों में जगह देकर उनकी आत्मा को शांति दें साथ ही उनके परिवार को भी इस दुखद घड़ी में हिम्मत दें. नट्टू काका हमारी टीम आपको कभी नहीं भुला पाएगी आप काफी हिम्मतवाले इंसान थे तभी इतनी बीमारी में भी आपने कभी हिम्मत नहीं हारी थी. इस उम्र में भी वह काम के प्रति डेडिकेटेड थे और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते थे. वह सालों से लोगों का अपनी एक्टिंग से दिल जीत रहे थे.

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक के बेटे विकास ने बताया था कि पांच महीने पहले घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉटस दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्होंने आगे का इलाज शुरू कराने का फैसला किया.विकास ने बताया कि अप्रैल महीने में गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई गई थी, जिसके बाद हमें इस बीमारी का पता चला. उन्हें इन स्पॉट्स की वजह से कोई तकलीफ नहीं थी. गंभीर बीमारी की चपेट में आने के बाद नट्टू काका यानी घनश्याम नायक का परिवार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था. इसलिए परिवार ने तुरंत उनके कीमोथेरेपी सेशन्स शुरू किए थे जिन्होंने शुरुआती दौर में उन्हें डाइगनॉस किया था. उन डॉक्टर्स से भी उन्होंने बातचीत की.इससे पहले भी घनश्याम नायक गले में परेशानी के चलते अपना ऑपरेशन करा चुके हैं.  पिछले साल एक्टर के गले का ऑपरेशन हुआ था, जिसमें 8 गांठें निकाली थीं. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी.लेकिन 77 साल की उम्र में नट्टू काका काफी स्ट्रॉग थे. वह मुश्किल दौर में भी गुजरात के दमन में शो की शूटिंग कर रहे थे.

घनश्याम नायक को भले ही नट्टू काका के रोल से पहचान मिली. लेकिन अपने छह दशक के लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों काम किया, इनमें ‘बेटा’, ‘लाडला’, ‘क्रांतिवीर’, ‘बरसात’, ‘घातक’, ‘चाइना गेट’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लज्जा’, ‘तेरे नाम’, ‘खाकी’ और ‘चोरी चोरी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

 

Exit mobile version